नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और साथ ही फिल्म ने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बना ली है। सीरीज़ की पहले की फिल्मों की तरह इस बार भी फुल-ऑन हंसी और एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिल रहा है। ऐसे में चलिए जानते है अब तक फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का क्या हाल है।
‘हाउसफुल 5’ का शानदार प्रदर्शन
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन भारत में करीब 24 करोड़ का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 31 करोड़ हो गई। अब तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म ने अब तक कुल 87 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिले-जुले रिएक्शन्स मिल रहे हैं।
‘ठग लाइफ’ हुई ढेर
कमल हासन की फिल्म 5 जून को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु भाषा में पैन इंडिया रिलीज हुई है। फिल्म ने अब तक चार दिन में 36.90 करोड़ कमा लिए हैं। चौथे दिन फिल्म ने सिर्फ 6.50 करोड़ कमाए हैं जो अब तक का एक दिन के कलेक्शन के मामले में सबसे कम आंकड़ा है। फिल्म ने पहले दिन 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि दूसरे दिन 7.15 करोड़ और तीसरे दिन यानी शनिवार को 7.75 करोड़ का कलेक्शन कर पाई।
‘भूल चूक माफ’ का कलेक्शन
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने 18वें दिन 1.21 करोड़ कमा लिए, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69.21 करोड़ पहुंच गया। फिल्म ने पहले वीक धमाकेधार कमाई की थी और 44 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि दूसरे वीक फिल्म ने सिर्फ 23 करोड़ ही कमाए।