जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के अलीबाग कॉलोनी स्थित 45 वर्षीय युवक की हीटर की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। अपने निर्माण मकान में अकेला सो रहा था। सुबह परिजनों ने देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फतेहउल्लापुर रोड अलीबाग कॉलोनी निवासी ताहिर (45) पुत्र फिजू राजमिस्त्री का काम करता है। वह बगल में ही खुद का पीएम आवास योजना के तहत घर बनवा रहा है। बृहस्पतिवार रात को ताहिर निर्माणधीन मकान में अकेले सोया था। ताहिर ने कमरे में अपने पास ही बिजली का हीटर जलाया हुआ था।
बताया गया कि रात को अचानक ताहिर को मिर्गी का दौरा पड़ गया। दौरे में छटपटाते हुए उसका हाथ हीटर में चला गया और करंट लगने से ताहिर की मौत हो गई।
रातभर उसे ऐसे ही करंट लगता रहा और शरीर झुलस गया। शुक्रवार सुबह ताहिर की पत्नी फिजा उसे जगाने निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो देखा कि वो झुलसा पड़ा है। पत्नी के चीख-पुकार सुनकर लोग वहां पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।