Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeसंवादCareerड्राइंग और पेटिंग में करियर कमाई के साथ नाम भी !

ड्राइंग और पेटिंग में करियर कमाई के साथ नाम भी !

- Advertisement -
ब्रजेश यादव

आज के आधुनिक युग और बदलते समाजिक परिवेश में न सिर्फ युवा पीढ़ी के करियर के लिए कई विकल्प खुल गए हैं, बल्कि इसके साथ करियर को लेकर बच्चों के अभिभावकों की भी सोच बदली है। जहां पहले अभिभावकों की यह धारणा बन गई थी कि उनके बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर के क्षेत्र में ही अपना करियर बना सकते हैं तो वहीं अभिभावकों की यह धारणा भी पूरी तरह गलत साबित हो रही है। क्योंकि अब सिर्फ कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि आर्टस के फील्ड में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। जिसमें न सिर्फ छात्र अपना करियर बना सकते हैं बल्कि अच्छी-खासी रकम भी कमा सकते हैं।
क्या आपको भी बचपन में दीवारों पर पेंटिंग बनाना अच्छा लगता था? क्या आप भी अपने घर की हर दीवार पर वो प्यारे-प्यारे कार्टून्स बनाते थे जो आपने कभी टीवी पर या कॉमिक बुक्स में देखे थे। कम से कम वो सिनरी तो बनाई ही होगी जिसमें एक झोपड़ी हुआ करती थी और उसके पीछे पहाड़ दिखाई पड़ते थे और उस पर एक गोल सा सूरज निकल रहा होता था, फिर उस झोपड़ी के सामने एक साइकिल बनाते थें जिसके बगल में हम एक आदमी और औरत ड्रॉ करते थे जिसके नीचे लिखते थे ‘पापा – मम्मी’। क्या आप भी उन्हीं शैतान बच्चों में से एक हैं? मैं तो उन्हीं में से एक हूंं। अब बचपन में पड़ी मार के कारण ये तो समझ में आ ही गया होगा कि अब दीवार पर पेंटिंग नहीं बनाना है लेकिन वो पेटिंग करने का जज्बा आज भी आपमें कहीं न कहीं जिंदा है और आप क्रिएटिविटी की दुनिया को थोड़ा और एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे है कि ड्राइंग और पेटिंग में आप किस तरह से करियर बना सकते हैं।

कोर्स की जानकारी

ड्राइंग और पेटिंग में करियर का बनाने का सपना देखने वाले लोगों के ूबैचलर आॅफ आर्ट का कोर्स करना होता है7 इस कोर्स को आप 10+2 के बाद कर सकते हैं। ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों में इसका चार सालों का कोर्स होता है। शुरुआती सालों में आपको विजुअल आर्ट के सभी विषयों की जानकारी दी जाती है लेकिन अंतिम साल में आपको स्पेशलाइजेशन के रुप में एक विषय चुनना होता है। आप पेटिंग के साथ अपना स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। पेटिंग डिपार्टमेंट से आप म्यूरल (दीवारों पर बनाने वाले आर्ट्स) के लिए भी जा सकते हैं।

क्या है फ्यूचर

अगर आप चाहें तो आप एमए करके रिसर्च के लिए जा सकते हैं और इसके बाद आप किसी प्राइवेट संस्थान या किसी सरकारी कॉलेज में पढ़ा सकते हैं। वैसे तो कोर्स पूरा होने के पहले ही अगर आपने मेहनत की तो आपको सफलता मिलनी शुरू हो जाती है। आपको प्राइवेट काम मिलना शुरू हो जाता है। ज्यादातर, किसी प्राइवेट संस्थानों में, घरों और आॅफिसों, सरकार की तरफ से दीवारों को सजाने या उनपर पेंट, पोर्ट्रेट बनाने जैसे करने के बहुत से काम मिलने शुरू हो जाते हैं। फ्रीलांस आर्टिस्ट के तौर पर आपको ढेरों काम मिलते हैं।
आजकल कई ऐसे स्टार्ट अप खुले हैं जो आपके बनाए हुए स्कैच या पेटिंग्स को आॅनलाइन सेल करते हैं। तो अपनी पेटिंग्स या सिर्फ उसकी कॉपी के राइट्स बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ आप खुद का एक्जीबिशन करके भी पेटिंग्स सेल कर सकते हैं।

कितनी होती है कमाई

आपको आपके एक्सपीरियंस के हिसाब से पैसा मिलता है। जितना एक्सपीरियंस आप गेन करते जाएंगे उतनी ही आपकी पेमेंट बढ़ती जाएगी। बहुत से लोग पुरानी पेटिंग्स वगैरह को रीस्टोर या फिर से बनवाते हैं, तो इस तरह के कामों से भी आपको अच्छा पेमेंट मिल सकता है।

कुछ अच्छे संस्थान

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस
  • सर जेजे स्कूल आॅफ आर्ट, मुम्बई
  • कला भवन, विश्व भारती यूनिवर्सिटी
  • कॉलेज आॅफ आर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय
  • फैकल्टी आॅफ फाइन आर्ट्स, जामिया मिलिया इस्लामिया

फीचर डेस्क Dainik Janwani

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments