Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood News'ऋतिक रोशन'- 'सैफ अली खान' ने फिल्म "विक्रम विधा" का एक्सपीरियंस किया...

‘ऋतिक रोशन’- ‘सैफ अली खान’ ने फिल्म “विक्रम विधा” का एक्सपीरियंस किया शेयर!

- Advertisement -
  • एक्टर्स ने अपना अब तक की फिल्मो का बेस्ट एक्सपीरियंस लिया है, जिससे वो है काफी खुश 

डिजिटल फीचर डेस्क |

साउथ की फिल्म ‘विक्रम विधा’ का जल्दी ही हिंदी में रेमक आने वाला है। जिसमे बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स ‘ऋतिक रोशन’ और ‘सैफ अली खान’ समेत और भी सितारे नज़र आएंगे। 10 जून को फिल्म की शूटिंग ख़तम हो चुकी है जिसके बाद एक्टर्स ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

ऋतिक ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, ”वेधा बनना मेरे पहले किए गए सभी कामों से एकदम अलग है। मुझे ‘हीरो’ होने के सांचे को तोड़ना था और एक एक्टर के रूप में पूरी तरह से अनएक्सप्लोरड टेरिटरी में कदम रखना था। ये सफर ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रैजुएशन कर रहा था। मेरे रिलेंटलेस डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ने मुझे एक ट्रेडमिल पर रखा, चुपचाप मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी के साथ काम करने से मुझे एक एकटर के रूप में और प्रेरणा मिली।” उन्होंने आगे कहा, “पीछे मुड़कर देखता हूं.. मैं वो वेधा बन गया जो मैंने किया, क्योंकि विक्रम के रूप में सैफ अली खान की पॉवरफुल प्रेजेन्स थी।”

तो वही सैफ अली खान ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, “पुष्कर और गायत्री महान रचनात्मक ऊर्जा के साथ काफी डायनेमिक जोड़ी हैं और उनके साथ काम करना बहुत फायदेमंद रहा है। ऋतिक के साथ काम करना और कुछ इंटेंस एक्शन सीन करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था।”

27 6

फिल्म के मेकर्स पुष्कर और गायत्री ने भी अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा, “हमारे देश के प्रमुख सुपरस्टार ‘ऋतिक’ और ‘सैफ’ के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव रहा है। हमारे सुपर टैलेंटेड और अद्भुत क्रू के साथ, हम स्क्रिप्ट स्तर पर जो हमने कल्पना की थी, उसे हासिल करने में सक्षम रहें। हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments