- दमकल की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया आग पर काबू
- शटर व ताला काटकर अंदर घुसकर दमकल कर्मचारी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आईजी आॅफिस कार्यालय से चंद कदम दूर अभिक्रम बिल्डिंग में ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के आॅफिस में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की तीन गाडियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से आॅफिस में रखा करीब एक करोड़ रुपये का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस समेत दमकल कर्मचारी मौजूद रहे।
बता दें कि अभिक्रम बिल्ंिडग के फर्स्ट फ्लोर पर डीएचएल कंपनी का ब्लू डार्ट कोरियर का जनपदीय आॅफिस है। आॅफिस प्रतिदिन की तरह बुधवार शाम पांच बजे बंद हो गया था। रात करीब 12 बजे आॅफिस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि शटर के नीचे से आग की लपटें बाहर निकल रही थी। राहगीर ने आग की लपटें निकलती देख सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल आग की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग की सूचना मिलने पर आॅफिस इंचार्ज इंद्रजीत भी मौके पर पहुंच गए थे। इंद्रजीत ने बताया कि आॅफिस में करीब एक करोड़ रुपये का माल था, जो आग से पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस व लोगों ने राहत की सांस ली।
शटर व ताला काटकर अंदर घुसे दमकल कर्मी
ब्लू डार्ट कोरियर आॅफिस में आग इतनी भीषण थी कि शटर के नीचे और साइड से लपटें निकल रही थी। मौके पर पहुंचे दमकल कमियों ने जैसे ही शटर को तोड़ने का प्रयास किया तो आग की लपटों के कारण तोड़ नहीं सकें। इसके बाद दमकल कर्मियों ने बामुश्किल शटर व ताले को काटकर अंदर घुसे और आग पर काबू पाया।
पानी की कमी पड़ने पर सबमर्सिबल से लेना पड़ा
ब्लू डार्ट कोरियर आॅफिस में आग लगने की सूचना पर अभिक्रम बिल्ंिडग के मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे। बिल्ंिडग के मालिक ने जब देखा कि दमकल की गाड़ियों का पानी कम पड़ने लगा तो उन्होंने बिल्ंिडग में लगे सबमर्सिबल को चालू कर उसका पाईप दमकल की गाड़ियों में डाला। जिस कारण पानी की कमी नहीं हो सकी।
आरटीओ आॅफिस में कार, ट्रक में लगी भीषण आग
आरटीओ आॅफिस के मैदान में खड़े जब्त किए गए ट्रक और इंडिका कार में बुधवार की दोपहर बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि धू-धूकर ट्रक और इंडिका कार राख हो गए। आग लगने के बाद जबरदस्त विस्फोट होने से पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गई। विस्फोट की आवाज इतनी अधिक थी कि लोग नहीं सहम गए। आग से जब टायर फटे, उससे विस्फोट हुआ। उधर, मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की दो गाड़ियों ने लगातार घंटे भर तक मशक्कत की, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने की घटना के बाद एआरटीओ कुलदीप सिंह, आरआई राहुल शर्मा, इंस्पेक्टर नौचंदी भी मौजूद रहे। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पा रहा है। कहा जा रहा है कि पेड़ों के नीचे जो पतझड़ हुआ, उसमें पहले आग लगी, जिसके बाद आग गाड़ियों में लग गई। आग लगने की घटना करीब चार बजे की है। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आॅफिस में मौजूद एआरटीओ कुलदीप सिंह और आरआई राहुल शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद ही फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी।
पूरे इलाके में धुआं ही धुआं आकाश में दिखाई दे रहा था। धुएं का गुब्बार आकाश में बन गया। लोगों का दम घुटने जैसे भी समस्या पैदा हो गई थी। करीब घंटे भर की मशक्कत दमकल कर्मियों ने की, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका और लोगों ने भी राहत की सांस ली। आरटीओ आॅफिस के अनुसार इंडिका कार संख्या यूपी-16एटी 0 411 और एक ट्रक आरटीओ के द्वारा जब्त किया गया था, जो लंबे समय से आरटीओ आॅफिस मैदान में ही खड़े हैं। इन दोनों ही वाहनों में आग लगी है। दोनों ही वाहन आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी रिपोर्ट नौचंदी थाने में दर्ज करा दी गई हैं।