- एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक ने मारा छापा
- संचालक के खिलाफ एफआईआर की तैयारी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: नगर में अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों की मनमानी पर बुधवार को प्रशासन का चाबुक चला। एसडीएम आईएएस सूरज पटेल व सीएचसी अधीक्षक ने प्रिया अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा तो आंखे खुली रह गई। यहां अल्ट्रासाउंड सेंटर ही नहीं नर्सिंग होम तक आवासीय भवन में संचालित होता मिला। सेंटर पर तमाम खामियों के साथ ही शराब की बोतलें तक रखी मिली। शायद कोई ही मान पूरा होता अधिकारी को दिखा।
जिस पर एसडीएम ने तत्काल संचालक को गिरफ्तार कराने और एफआईआर के निर्देश कर दिए। मामले में सीएचसी विभाग द्वारा खामियों की पूरी सूची तैयार करके एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को डीएम के. बालाजी के आदेश पर एसडीएम आईएएस सूरज पटेल व सीएचसी प्रभारी डा. सचिन कुमार टीम के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापेमारी करने निकले।
सबसे पहले अधिकारी नगर के प्रसिद्ध प्रिया अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचे। जहां का नजारा देखकर अधिकारियों की आंखे खुली रही गई। बिना डॉक्टर की पर्ची के जांच हो रही थी। इसके अलावा सेंटर आवासीय भवन में संचालित किया जा रहा था। सेंटर पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं। मतलब अधिकांश मानकों का मजाक बना हुआ था। सेंटर पर टीम को शराब की बोतलें रखी मिली।
इससे भी बड़ा झोल यह कि बराबर में ही एक अन्य आवासीय भवन में नर्सिंग होम भी संचालित किया जा रहा था। जिसका लाइसेंस तक संचालक नहीं दिखा सका। तमाम कागजों को दिखाने में संचालक नाकाम रहा। इस बात से नाराज एसडीएम ने तत्काल संचालक की गिरफ्तारी व एफआईआर दर्ज कराने के अधीक्षक को निर्देश दे दिए और चले गए।
मामले में सीएचसी प्रभारी द्वारा संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. सचिन कुमार का कहना है कि सेंटर पर तमाम खामियां मिली हैं। बिना लाईसेंस के नर्सिंग होम चलता मिला है। संचालक के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
एसडीएम से झूठ बोलता रहा संचालक
एसडीएम आईएएस सूरज पटेल ने संचालक से बीत कर पूछा कि डॉक्टर के पर्चे के बिना जांच तो नहीं हो रही। इस पर संचालक ने साफ इंकार कर दिया। मरीजों से बात की तो पता चला कि कई लोग बिना पर्चे जांच करा चुके हैं, जबकि कई बिना पर्ची आए बैठे हैं। उनका भी यही कहना था कि ऐसे ही जांच कराते आए हैं। जिस पर अधिकारी नाराज हो गए और सख्त कार्रवाई की बात कही।
नर्सिंग होम भी चलाया जा रहा
संचालक बराबर में आवासीय बिल्डिंग में एक नर्सिंग होम भी चला रहा है। लाइसेंस मांगने पर उसका लाइसेंस भी नहीं दिखा सका। एसडीएम ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करने पर टीम को यहां खराब की कई बोतलें रखी हुई मिली। शराब की इतनी बोतल किस लिए रखी हुई थी, इसका किसी को पता नहीं है।