- गांव पैजनिया में एक नलकूप के झेरे में मिली था सोनम का शव
- परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई थी रिपोर्ट
जनवाणी ब्यूरो |
हल्दौर: पुलिस ने क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी सोनम की दहेज हत्या के मुख्य आरोपी मृतका के पति सहित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी सोनम पुत्री जगराम सिंह का शव शनिवार को ग्राम पैजनिया के निकट एक खेत में स्थित कुए के अंदर मिला था।
इस मामले में मृतका के भाई ने सोनम के पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस को रविवार दोपहर लगभग 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मृतका का पति पुष्पेंद्र कहीं फरार होने के लिये नहटौर मार्ग पर स्थित ग्राम कुन्डा की नहर के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी घटना में पुलिस ने शनिवार रात वाहन चैकिंग के दौरान बाल किशनपुर चौक पर एक अपराधी रुषभ पुत्र सुभाष निवासी हीमपुर दीपा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रुषभ से 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। इसके विरुद्ध उत्तराखंड व जनपद मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया।