Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

दहेज लोभी पति ने विवाहिता को दिए तीन तलाक

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर/गंगोह: दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को तीन तलाक दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पति व सास ससुर को नामजद करते हुए गाली-गलौच व मारपीट करने दहेज अधिनियम व मुस्लिम सुरक्षा के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मौहल्ला गुलाम साबिर की सुम्बुल पुत्री जहीर अख्तर का निकाह 10 नवम्बर 2019 को गंगोह के ही मोहल्ला सैयदान निवासी अदील कुद्दुसी पुत्र कफील कुद्दुसी के साथ हुआ था।

दहेज में काफी मात्रा में दहेज दिया गया था। आरोप लगाया गया कि दहेज की मांग पूरी करते हुए अपनी बेटी का उत्पीड़न रुकवाने को जमीन बेचकर 16 लाख रुपये की नगदी दी गई। मगर, कुछ दिन बाद उन्होंने दस लाख रुपये की मांग शुरु कर दी।

इंकार करने पर दहेज लोभियों ने उससे मारपीट की और तलाक की धमकी दी। इसके बाद पति ने अपने मां बाप से दूसरी शादी कराने की बात कहकर उससे तीन तलाक दिलवा दिया।

सुम्बुल के अनुसार उसके रोने गिड़गिड़ाने पर भी पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। सुमबुल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति अदील कुद्दुसी, ससुर कफील कुद्दुसी और सास उजमा उर्फ गुड्डी के खिलाफ दहेज एक्ट व तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। महिला चौकी प्रभारी वर्षा तोमर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img