Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsसब कुछ पैसे के लिए ही तो कर रहा हूं-अक्षय कुमार

सब कुछ पैसे के लिए ही तो कर रहा हूं-अक्षय कुमार

- Advertisement -

CINEWANI


‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के पहले तक लगता था कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी और सक्सेसफुल स्टार्स में से एक हैं। उन्हें अक्सर बॉलीवुड का किंग होने का भ्रम हो जाया करता था। उन्हें लगता था कि हिट फिल्में बनाने का जो फामूर्ला आज तक किसी को नहींं मिल सका, उन्हें मिल चुका है, इसलिए कभी उनकी कोई फिल्म फलॉप नहींं हो सकती। और बात अपनी जगह दुरूस्त भी है क्योंकि एक वक्त था जब अक्षय कुमार बॉक्स आॅफिस के लिहाज से सबसे विश्वसनीय, भरोसेमंद अभिनेता हुआ करते थे।

कभी बॉलीवुड की हिट मशीन माने जाने वाले अक्षय कुमार की पिछले साल ‘रक्षा बंधन’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’ ‘बच्चन पांडे’ और इस साल ‘कठपुतली के बाद ‘सेल्फी’ जैसी सभी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुर्इं। ‘सेल्फी’, अक्षय कुमार की लगातार छटवीं ऐसी फिल्म थी, जो बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिरी। छह फिल्मों के लगातार डिजास्टर साबित हो जाने के बाद अक्षय का भरम पूरी तरह टूट चुका है। इन नए हालात में अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म्स के मेकर काफी डरे हुए हैं। ऐसे में अक्षय को एक अदद हिट की तलाश है, जिससे वह अपना खोया मुकाम हासिल कर एक बार फिर खुद को साबित कर सकें।

अब तक अक्षय कुमार, एक फिल्म के लिए अपने मेकर्स से 50 से 100 करोड़ फीस की डिमांड करते थे। अक्षय से एक बार जब उनकी आसमान छूती प्राइज के बारे में सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपनी फीस कम नहींं कर सकता। आखिर सब कुछ पैसे के लिए ही तो कर रहा हूं’। लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में न चाहते हुए भी, अक्षय कुमार को अपनी फीस कम करनी पड़ी है।

अक्षय कुमार कम समय में ज्यादा फिल्में करते हुए ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए मशहूर रहे हैं। अक्षय कुमार अनेक अवसरों पर अपनी स्ट्रेटजी साफ करते हुए कह चुके हैं कि वह ऐसी किसी फिल्म में काम नहींं कर सकते, जिसकी शूटिंग 100 दिन से अधिक चले। आज बॉलीवुड में अक्षय को छोड़कर दूसरे सभी बड़े स्टार साल में ब मुश्किल सिर्फ एक या ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में कर पाते हैं, जबकि अक्षय कुमार बड़ी ही आसानी के साथ चार-पांच फिल्में कर लेते हैं।

अक्षय का कहना है कि ‘मैं साल में चार फिल्में करता हूं। जरूरत पड़ने पर इससे भी ज्यादा कर सकता हूं। मुझे सोशल फिल्में करना पसंद हैं। मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जो खास तौर पर मेरे देश और किसी की जिंदगी में बदलाव ला सकें’। अक्षय कुमार की पॉलिसी रही है कि सीमित बजट में यदि फिल्म को 50-60 दिनों में शूट कर लिया जाये तो उसे हिट होने से कोई नहींं रोक सकता। उनकी सोच है कि ‘बजट फिट तो फिल्म हिट’। पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार मल्टी स्टारर और छोटे बजट की एक्सपेरिमेंटल फिल्में करते आ रहे हैं।

अपने बैनर तले उन्होंने ऐसी कुछ फिल्मों का निर्माण किया और लीड एक्टर्स के रूप में लगभग सभी बड़़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है। अक्षय कुमार, बॉलीवुड के इकलौते ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी और सोशल ड्रामा फिल्मों तक, सभी में अपना लोहा मनवाया है। एक्शन किरदारों के लिए, अक्षय कुमार जितने मकबूल हैं, उतना ही महारथ उन्हें कॉमेडी किरदार निभाने में भी हासिल है। उनके इमोशन सीन्स का तो कोई जवाब ही नहींं होता। इसलिए उन्हें एक आॅल राउंडर एक्टर कहा जाता है। लोगों का मानना है कि अक्षय एक ऐसे कलाकार हैं जो कोई भी किरदार करें, लेकिन सिर्फ अक्षय कुमार ही लगते हैं।

अक्षय की कामयाबी का राज यही है कि दर्शक उन्हें सिर्फ उनके ही रूप में पसंद करते हैं लेकिन अक्षय की कुछ फिल्में न चलने की वजह भी यही रही, कि वह फिल्म के किरदार से ज्यादा लोगों को अक्षय कुमार ही लगे । ऐसी फिल्मों में उनकी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

एक वक्त था जब इसके पहले भी अक्षय की एक साथ 16 फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उसके बाद कामयाबी, और उसके बाद फिर उनकी लगातार 8 फिल्में नहींं चली लेकिन दोनों बार अक्षय ने खुद को संभाला और वापसी की। अक्षय ने स्वीकार किया है कि ‘किसी फिल्म का ना चलना, इसमें आपकी खुद की गलतियां होती हैं। दर्शक बदल गए हैं और हमें भी बदलना पड़ेगा। आपको एक बार फिर शुरूआत करनी पड़ेगी, क्योंकि आॅडियंस अब कुछ और देखना चाहती है। अक्षय कुमार कहते हैं कि ‘आपकी फिल्म न चलना आॅडियंस की वजह से नहींं है बल्कि आपने जो चुना है उसकी वजह से है।

हो सकता है कि आप फिल्म में दर्शकों को सही कॉन्टेंट ना दे पा रहे हों। ‘ये एक अलार्म बजा है कि खुद को चेंज करने का वक्त आ गया है। मैं कोशिश कर रहा हूं मैं वही करूं, जो दर्शक मुझसे चाहते हैं।

अक्षय कुमार की कई फिल्में हैं जो एक के एक बाद थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं। इनमें ‘ओएमजी 2’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ‘कैप्सूल गिल’ और ‘सिंघम अगेन’ हैं । ‘सिंघम अगेन’ में उनका सिर्फ कैमियो है, जिसमें वो सूर्यवंशी का किरदार निभाते नजर आएंगे। पता नहींं इनमें से उनकी कौनसी फिल्म, क्लिक हो जाये और उन्हें वापस पहले वाले मुकाम पर ले आए।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments