Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंगमैं हर तरह के किरदार निभा सकता हूं - जॉन अब्राहम

मैं हर तरह के किरदार निभा सकता हूं – जॉन अब्राहम

- Advertisement -

 

Senayvani 19


अपना 49 वां जन्म दिन मना चुके जॉन अब्राहम इन दिनों शाहरुख खान की मुख्य भूमिका वाली ‘पठान’ की शूटिंग में बिजी हैं। उन्होंने मोहित सूरी के निर्देशन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग पूरी कर ली है। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ‘अयपन्नम कोशियम’ का हिंदी रीमेक है। यह 8 जुलाई को रिलीज होगी। इसे टी सीरीज और बालाजी टेली फिल्म्स द्वारा बनाया गया है।

साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है

https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation

जॉन साजिद खान की एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म भी कर रहे हैं। इसमें रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। फिल्म में जॉन के साथ मौनी रॉय और रितेश देशमुख के साथ नोरा फतेही रोमांस करती नजर आएंगी। जॉन अब्राहम ने विपुल शाह से ‘फार्स फ्रेंचाइजी के अगले भाग ‘फोंर्स 3’ के राइटस, खरीदे हैं। इस बार वे इसे खुद बनाएंगे। ‘फोर्स 3’ पर वो जल्दी ही काम शुरू करने वाले हैं। जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह के अपोजिट जॉन अब्राहम की ‘अटैक पार्ट 1’ रिलीज हो चुकी है।

इस फिल्म में जॉन का एक्शन अवतार नजर आया। यूं तो इस फिल्म में हीरोइनों के पास ज्यादा कुछ करने को नहीं था इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि यह पूरी की पूरी फिल्म जॉन की होगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लक्ष्य राज आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आॅडियंस का काफी ठंडा रिस्पॉंन्स मिला।

प्रस्तुत हैं जॉन अब्राहम के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

‘अटैक पार्ट 1’ को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल सका। इसके बावजूद खबर आ रही है कि इसके सीक्वल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं?

मैं मानता हूंू कि फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की। इसकी सबसे बड़ी वजह, इसके रिलीज के साथ ही इसका आॅन लाइन लीक हो जाना रहा, लेकिन फिल्म बहुत अच्छी थी। इस फिल्:म के साथ मैंने पहली बार राइटिंग में कदम रखा। इसके पहले भाग के साथ ही इसका दूसरे भाग का राइटिंग वर्क पूरा कर लिया था। जब इसका पहला भाग बन रहा था, उसी वक्त हमने तय कर लिया था कि इसका सीक्वल भी अवश्य बनाएंगे।

एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के बावजूद आपने अगली फिल्म ‘तेहरान’ की घोषणा की है। एक साथ इतना सारा काम लेने की कोई खास वजह?

मैंने खुद कभी भी अपने आपको ज्यादा काम करने से नहीं रोका। काम ही मेरे पास न आए, वह अलग बात है। एक्शन और कॉमेडी मेरे पसंदीदा सब्जेक्ट रहे हैं, लेकिन मेकर जानते हैं कि मैं हर तरह के किरदार निभा सकता हूं, इसलिए मेरे पास हर तरह का काम आ रहा है।

‘तेहरान’ किस तरह की फिल्म है। इसके बारे में कुछ बताइए?

इसे अगले साल 26 जनवरी को, गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा। दिनेश विजन इसके निर्माता हैं और इसे अरूण गोपालन डायरेक्ट करेंगे। पूरी फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है।

आपकी फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी। उसी वक्त ‘तेहरान’ का प्रदर्शन? क्या इस तरह आपकी इन दोनों फिल्मों में क्लैश नहीं होगा?

शाहरुख ‘जीरो’ के बाद ‘पठान’ के जरिये कमबैक करने जा रहे हैं और यशराज फिल्म्स किसी भी हालत में इसकी रिलीज डेट बदलने के मूड में नहीं है। दरअसल इसका क्लैश यशराज की ही एक और फिल्म ‘फाइटर’ से होने वाला था लेकिन ‘फाइटर’ की रिलीज डेट बदली जा चुकी है। यदि तय होगा तो ‘तेहरान’ की रिलीज डेट में भी बदलाव किया जा सकेगा।

मोहित सूरी के साथ ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में काम करने का अनुभव किस तरह का रहा?

अपनी पहली फिल्म से लेकर अब तक मोहित सूरी और मैंने एक लंबा सफर तय किया है। मोहित और मैं फिल्म निर्माण के एक ही स्कूल से हैं, इसलिए उन्हें मुझे कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ी। वह जो चाहते थे, उसका मुझे पहले से अंदाजा रहता था।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 189

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments