Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीमैं बॉक्स आॅफिस की परवाह नहीं करती: हिना खान

मैं बॉक्स आॅफिस की परवाह नहीं करती: हिना खान

- Advertisement -

CINEWANI 1


सुभाष शिरढोनकर |

2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में जन्मी हिना खान के पिता की वहां एक ट्रेवल एजेंसी थी जिनका पिछले दिनों इंतकाल हुआ। हिना खान ने सीसीए स्कूल आॅफ मैनेजमेंट गुडगांव से एमबीए किया है। पढ़ाई के दौरान एक फ्रेंड के कहने पर उन्होंने यूं ही छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (2009) के लिए आॅडिशन दिया और सिलेक्ट हो गर्इं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हिना खान द्वारा निभाये गए अक्षरा सिंघानिया के किरदार को आॅडियंस ने खूब पसंद किया। उस शो के साथ हिना का 8 साल लंबा सफर रहा। ‘कसौटी जिंदगी की’ में हिना ने कोमालिका चौबे के नेगेटिव किरदार निभाया। इस किरदार ने उन्हें घर घर में लोकप्रिय बना दिया।

इसके बाद उन्हें काम मिलता गया। टीवी ने उन्हें एक खास पहचान दी। उन्हें एक स्टाइलिश टीवी एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाने लगा। धीरे धीरे वह छोटे पर्दे की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गर्इं। सलमान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ और फीयर फेक्टर ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ की हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं। इसके बाद वह धारावाहिक ‘नागिन 4’ और ‘नागिन 5’ नजर आर्इं। अब तक वह 50 से अधिक टीवी शोज कर चुकी हैं।

उनके 6 से अधिक म्यूजिक वीडियोज आ चुके हैं। 2013 में ईस्टर्न आई द्वारा हिना खान को एशिया की सबसे ज्यादा 50 सेक्सी महिलाओं की सूची में शामिल किया। 2018 में उन्होंने मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनेलिटी अवार्ड जीता। चाहे छोटा पर्दा रहा हो या फिर बड़ा पर्दा, हिना खान ने हमेशा अपने हर किरदार से अपने चाहने वालों को प्रभावित किया है।

टेलीविजन की तो वह सबसे ज्यादा पसंदीदा एक्ट्रेसों में से एक हैं। आज मनोरंजन जगत में उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है। प्रस्तुत हैं हिना खान के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:

  • एक लंबे समय तक टेलीविजन इंडस्ट्री में राज करने के बाद आपने विक्रम भट््ट की ‘हैक्ड’ (2020) की थी लेकिन बॉक्स आॅफिस के लिहाज से वह एकदम फिसड्डी साबित हुई?

-वह एक हीरोइन ओरियंटेड फिल्म थी, इसलिए जब मेरे पास वह आॅफर आया तो मैं इंकार नहीं कर सकी। अब जबकि मैं फिल्मों में आ ही चुकी हूं तो मेरी कोशिश यही रहेगी कि मैं अपनी हर फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आऊं।

  • लेकिन ‘हैक्ड’ के अलावा शोर्ट फिल्म ‘स्मार्टफोन’ जी 5 की फिल्म ‘अनलॉक’ मैक्स की फिल्म ‘विश लिस्ट’ और ‘लाइन्स’ भी तो ज्यादा नहीं चल सकीं?

-मैं बॉक्स आॅफिस की बिलकुल परवाह नहीं करती। यह मुझे कभी प्रभावित नहीं करता। मेरी फिल्में चलें न चलें, इससे मुझे ज्यादा मतलब नहीं रहता। बस मैं चाहती हूं कि जो फिल्में करूं, उनमें मेरे काम को आॅडियंस नोटिस करे और मुझे लगता है कि मैं अपने इस लक्ष्य में सफल रही हूं।

  • फिल्मों और वेब सीरीज के बाद आपने टेलीविजन से फिलहाल दूरी बना रखी है?

-मेरा, ऐसा कोई इरादा नहीं है। छोटे पर्दे ने मुझे पहचान दी है। उससे दूर तो मैं रह ही नहीं सकती लेकिन इस वक्त मेरे पास फिल्मों के आॅफर ज्यादा आ रहे हैं।

  • आप साउथ स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘वृंदावन’ का हिस्सा बनकर साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के बारे में कुछ बताइये?

-मुझे लगता है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना किस्मत की बात है। इसका बजट 200 करोड़़ से ज्यादा होगा। बस फिलहाल इसके अलावा मैं इसके बारे में कुछ और बात नहीं कर सकती।

  • सोशल मीडिया पर आपका जलवा जबर्दस्त है। आपकी फिटेनस के तो लोग दीवाने हैं। अपनी इस फिटनेस के लिए कितनी मेहनत करती हैं?

-मुझे पता है कि लोग मुझे, मेरी फिटनेस के कारण सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए मैं अपनी फिटनेस के लिए जबर्दस्त मेहनत करती हूं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments