रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम एक बार फिर से एक साथ सुर्खियों में छाया हुआ है। कैटरीना कैफ का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद अपने दिल का हाल बताती रही हैं। एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ करीब 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रिश्ता खत्म होने के बाद भी वह एक दूसरे का सम्मान करते हैं।
कैटरीना कैफ ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘उस वक्त वह जिस दर्द से गुजर रही थीं वह उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल समय था।’ कैटरीना ने कहा था, ‘जब मैं इस ब्रेकअप से गुजर रही थी तो ठीक ऐसा ही उनकी बहन के साथ भी हो रहा था।
तब मैंने महसूस किया कि क्योंकि मेरी लाइफ सबके सामने आ गई इसलिए ईगो को ठेस लगी है…लेकिन आखिर में हम दोनों एक ही तकलीफ से गुजर रहे थे। उस समय मेरे दोस्त मजबूत सपोर्ट बने थे। एक्ट्रेस ने साथ ही कहा था, मुझे कोई अफसोस नहीं है उस चैप्टर का। इसे एक्सपीरियंस करके मैं काफी मैच्योर हुई हूं।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1