अपने एक्टिंग कैरियर में 40 से अधिक फिल्में कर चुके प्रभास के लिए ‘बाहुबली’ सीरीज दिल के बेहद करीब हैं। फिल्म के दो पार्ट आने के बाद प्रभास के फैंस की संख्या में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गई थी। जिस तरह राजेश खन्ना को कभी उनके फैंस पागलपन की हद तक पसंद करते थे, कुछ वैसा ही नजारा प्रभास के लिए भी नजर आने लगा था। उस वक्त प्रभास को लगभग 500 से अधिक शादी के प्रस्ताव मिले।
प्रभास की मां भी चाहती थीं कि प्रभास शादी कर लें लेकिन कैरियर में व्यस्त चल रहे प्रभास ने वे तमाम शादी के प्रस्ताव ठुकरा दिए। प्रभास की पिछली पैन इंडिया फिल्म ‘राधेश्याम’ से आॅडियंस को बहुत उम्मीद थी। पूजा हेगड़े के अपोजिट वाली इस फिल्म में प्रभास ने एक हस्तरेखा विशेषज्ञ का किरदार निभाया था लेकिन फिल्म ने सभी को बेहद निराश किया। फिल्म ‘सालार’ की शूटिंग प्रभास ने कंपलीट कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें घुटने पर चोट लगी थी जिसके लिए उन्हें बर्सिलोना जाकर सर्जरी करवानी पड़ी, तब कहीं जाकर उन्हें उस चोट से राहत मिल सकी।
प्रस्तुत हैं प्रभास के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
अपनी आने वाली फिल्म ‘सालार’ के बारे में बताएं?
यह एक एक्शन थ्रिलर है। इसमें आॅडियंस को जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में मेरा डबल रोल है। इसमें श्रुति हासन और जगपति बाबू भी हैं। यह अगले साल आएगी। इसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। वह एक बेहद टेलैंटेड डायरेक्टर हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने महज 21 दिन में 1100 करोड़ का रिकार्ड तोड़ बिजनेस किया था। फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई ही 400 करोड़ से अधिक थी।
‘आदिपुरूष’ में आपने भगवान राम की भूमिका निभाई है। इसे लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई?
सारी कंट्रोवर्सी फिजूल की है। हमने एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। उसमें रामायण को एक नए नजरिये के साथ पेश करने की कोशिश की है। फिल्म पर रामायण के इस्लामीकरण का जो आरोप लग रहा है, वह भ्रांति फिल्म देखने के बाद पूरी तरह दूर हो गई। यहां एक बात और कहना चाहूंगा कि फिल्म में सैफ का काम मेरे मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है।
आज इंडस्ट्री के जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए हर कोई अपनी प्राइज कम करने की घोषणा कर रहा है लेकिन इस सब के उलट ‘राधेश्याम’फ्लॉप होने के बावजूद आपने अपनी फीस में अचानक बढ़ोतरी कर दी। क्या इस तरह आप यह बताना चाहते हैं कि फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद भी आपकी स्टार वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा?
सच तो यह है कि दूसरे एक्टर्स की तरह मैंने भी अपनी प्राइज कम की है, लेकिन निर्माता अश्विनी दत्त की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ जिसे काफी भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है, उसके लिए मुझे मेरी मार्केट वेल्यू से ज्यादा प्राइज मिली है।
‘प्रोजेक्ट के’ किस तरह की फिल्म है?
यह ‘एवेंजर्स’ की तरह हर किसी को हैरान कर देने वाली फिल्म होगी। फिल्म में बच्चन सर और मैं कभी न देखे गए अवतारों में नजर आएंगे। इसमें दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मेन लीड में नजर आएंगी। फिल्म को अगले साल 18 अक्टूबर को हिंदुस्तान के अलावा चीन अमेरिका और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ग्लोबल स्केल पर रिलीज किया जाएगा।
एस एस राजामौली की ‘बाहुबली’ के बाद आपको असंख्य शादी के प्रस्ताव मिले लेकिन आपने वह सभी ठुकरा दिए।
क्या शादी का आपका कोई प्रोग्राम नहीं है?
शादी अवश्य करूंगा लेकिन मुझे लगता है कि मेरी अरेंज मैरिज नहीं होगी बल्कि मैं लव मैरिज करना चाहूंगा। जिस किसी के साथ शादी करूंगा, शादी से पहले उसके लिए मेरे दिल में प्यार होना ही चाहिए। शादी के लिए यह मेरी पहली शर्त है।
सुभाष शिरढोनकर