Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

आईएएस अपर्णा यू के पति जीबीएस भास्कर गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आईएएस अपर्णा के पति जीबीएस भास्कर पर 3300 करोड़ के घोटाले को आरोप लगा है। आंध्र प्रदेश सीआईडी ने भास्कर को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि आईएएस अपर्णा यू मिशन निदेशक एनएचएम यूपी हैं। बताया जा रहा है कि अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान यह घोटाला हुआ था।

प्रतिनियुक्ति के दौरान आंध्र प्रदेश में अपर्णा ने पति को 3300 करोड़ का ठेका दिलाया था, जांच हुई तो आईएएस अपर्णा और उनके पति शामिल मिले। अपर्णा आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट में तैनात थीं, अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था। यूपी में भी अपर्णा यू पर पेंशन घोटाले की सीबीआई जांच चल रही है।

इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को भी जोड़ने वाले सबूत मिले। इसके बाद जांच एजेंसी ने नोएडा में सीमेंस कंपनी के पूर्व कर्मचारी जीवीएस भास्कर को गिरफ्तार किया।

आरोप है कि कौशल विकास परियोजना के लिए सीमेंस इंडस्ट्रियल सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड से सॉफ्टवेयर खरीदा गया। सॉफ्टवेयर की वास्तविक लागत 58 करोड़ रुपये थी लेकिन इस सॉफ्टवेयर की कीमत 3,300 करोड़ रुपये तक बढ़ाई गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img