Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

इब्राहिम खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘सरजमीं’

CineVadi 2


फिल्म ‘सरजमीं’ की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पतलीकूहल के पास रायसन में बड़ी धूमधाम के साथ चल रही है। फिल्म की मेनलीड रोल में साउथ स्टार पृथ्वीराज और काजोल हैं। ‘मासूम’ फेम जुगल हंसराज का भी फिल्म में बेहद अहम रोल है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ‘सरजमीं’ से सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर के साथ दूसरी शादी की थी। सैफ इन दिनों अपनी फिल्म ‘आदिपुरूष’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह प्रभास, सनी सिंह और कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल जून में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं जिनकी फिल्म ‘तान्हाजी‘ में सैफ अली खान ने बेहद शानदार किरदार निभाया था। खैर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान की डेब्यू फिल्म को कायोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। कश्मीर की बैकग्राउंड पर बन रही इस फिल्म की शूटिंग रायसन के अलावा मनाली और लाहौल घाटी में भी की जाएगी।

फिल्म का यह शैडयूल लगभग 40 दिनों का है। फिल्म के ज्यादातर हिस्से को यहीं शूट किया जाएगा। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के काफी पहले से सैफ और अमृृता सिंह के बेटे इब्राहिम खान चर्चा में थे। उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा उनकी बहन सारा अली खान के डेब्यू के साथ ही शुरू हो गई थी। खबर थी कि करण जौहर उन्हें लेकर कोई फिल्म शुरू कर सकते हैं। सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं।

फिल्म कुछ खास साबित नहीं हुई लेकिन रणवीर सिंह के अपोजिट रोहित शेट््टी की फिल्म ‘सिंबा’ ने कमाल कर दिया। इस फिल्म के साथ सारा स्टार बन गर्इं। ‘सरजमीं’ एक इमोशन थ्रिलर है। खबर है कि इब्राहिम खान के डेब्यू को ध्यान में रखते हुए फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि वह भी अपनी बहन सारा अली खान की तरह जल्द ही स्टार बन जाएंगे।


janwani address 8

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

America Tariff के फैसले पर भारत का जवाबी प्रहार, WTO में रखी जवाबी शुल्क लगाने की योजना

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील...
spot_imgspot_img