जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में आईईडी विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के करीब तीन जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया है।
तलाशी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ
इस दौरान डीआईजी मनोज रतन चोथे ने बताया कि यह घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सारंडा जंगलों के बलिवा में उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 197 बटालियन के जवान तलाशी अभियान के लिए वहां गए थे। उन्होंने बताया, ‘तलाशी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया और तीन जवान घायल हो गए। उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया।’