Sunday, August 24, 2025
- Advertisement -

अनुमति मिली तो डीजल बसों से हो सकेगा अनुबंध

  • मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार, टेंडर में तब्दीली करने का दिया आश्वासन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अनुबंधित बसों को लेकर आरएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल बस आपरेटर्स को नई योजना के बारे में अवगत कराते हुए परिवहन निगम के साथ बिजनेस करने के लाभ बताए गए। इस बीच सीएनजी के साथ-साथ डीजल बसों को भी अनुबंधित करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, जिसके संबंध में मुख्यालय से अनुमति मिलने पर टेंडर में तब्दीली करने का आश्वासन दिया गया।

घाटे की आशंका के संबंध में उठाए गए सवालों के बारे में आरएम केके शर्मा ने उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्हेें बताया गया कि नई योजना में लाभ भले ही कम नजर आ रहा हो, लेकिन इससे लाभ मिलेगा। इसके अलावा केवल सीएनजी बसों को ही लगाने की बाध्यता को समाप्त करके डीजल गाड़ियों को लगाने का अनुरोध किया गया। आपरेटर्स का कहना था कि सीएनजी बसें बहुत महंगी बनती हैं, इसके अलावा इनका मेंटीनेंस भी महंगा होता है।

आरएम केके शर्मा ने इस बारे में आरटीओ से अनुमति के संबंध में जानकारी ली, जिन्होंने बताया कि बीएस-6 के मानक की बसों के संचालन में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। इस बारे में आरएम ने मुख्यालय से स्वीकृति लेकर व्यवस्था देने का आश्वासन दिया। बैठक में आरटीओ आरके सिंह, एआरटीओ कुलदीप सिंह, एआरएम वित्त मुकेश अग्रवाल शामिल रहे।

एआरएम को नोटिस जारी

अनुबंधित बसों के संचालन व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर आरएम ने एआरएम भैंसाली डिपो को नोटिस जारी किया है। आरएम केके शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवर्तन दल ने परतापुर में चेकिंग के दौरान पाया कि सुबह सात बजे के बाद बस अड्डे से निकलने वाली बसें छह बजे से पहले ही संचालित पाई गर्इं। इस प्रकार का संचालन करके चालक-परिचालक अपने किलोमीटर पूरा करने के लिए समय से पहले ही खाली बसों को ही दौड़ा रहे हैं।

ऐसे मामले एक सप्ताह में दो बार सामने आने के बाद एआरएम को निर्देशित किया गया था कि वे स्वयं बसों को एडवांस भगाने से रोकने की व्यवस्था कराएं, लेकिन इसके बावजूद एआरएम इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा बस आपरेटर्स ने भी एआरएम के फोन न उठाने की शिकायत भी की। जिसको लेकर आरएम की ओर से एआरएम को नोटिस जारी किया गया है।

बीएसएनएल नहीं दे रहा पेट्रोल पंपों के 75 लाख

मेरठ: पेट्रोल पंपों से तेल लेने के बाद बीएसएनएल भुगतान करना मानों भूल गया है। शहर के कुछ पेट्रोल पंपों के करीब 75 लाख रुपये बकाया चल रहे हैं, लेकिन विभाग भुगतान करने को तैयार नहीं है। सोमवार को पेट्रोल पंप मालिक बीएसएनएल के महाप्रबंधक से मिले और कहा कि अगर बाकया भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। पेट्रोल पंप संचालक बीएसएनएल के महाप्रबंधक से मिले और कहा कि कुछ पेट्रोल पंपों पर से विभाग को डीजल की आपूर्ति की जाती थी अधिकारियों को माह दर माह बिल उपलब्ध कराकर उनका भुगतान प्राप्त किया जाता था।

कुछ समय के उपरांत से भुगतान प्राप्त होना बंद हो गया जिसके बाबत सभी पेट्रोल पंपों पर से लगभग 7500000 विभाग पर बकाया है। बीएसएनएल ने मैसर्स बजहरि फिलिंग प्वाइंट, शक्ति सर्विस स्टेशन, विकास फीलिंग सरधना, मवाना किसान सेवा केंद्र और डीआर शर्मा फ्यूल आदि पेट्रोल पंप शामिल है जो लगातार तीन वर्षों से भुगतान कराने के बाबत में अनेकों बार लिखित और व्यक्तिगत रूप से मिल चुके हैं। अधिकारियों के द्वारा समस्त प्रकार की आवश्यक दस्तावेजों की मांगों को आपके कार्यालय में जमा करा दिया है,

बार-बार आपके कार्यालयों के द्वारा जिन-जिन दस्तावेजों की मांग की गई उन उन दस्तावेजों को समय-समय पर आपके कार्यालय में जमा कराया गया है। किंतु उसके उपरांत भी पेट्रोल पंपों पंप का भुगतान नहीं किया जा रहा है और आए दिन नई तारीख देकर समस्त डीलरो को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसमें हम समस्त पेट्रोल पंप के डीलरों में काफी आक्रोश है। पंप मालिकों ने कहा कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो विभाग को तेलबंदी, कानूनी कार्रवाई और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

कप्तान ने थानेदारों की ली वर्चुअल मीटिंग

मेरठ: एसएसपी ने आगामी क्रिसमस और नये साल के जश्न के अलावा निकाय चुनावों को लेकर सोमवार रात सभी थानेदारों की वर्चुअल मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि क्रिसमस का पर्व गिरजाघरों के अलावा तमाम स्कूलों में मनाया जाएगा। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएं। महिलाओं के साथ छेड़खानी और किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए।

एसएसपी ने नये साल पर होने पर हुड़दंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएं। बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने निकाय चुनाव को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सीओ से कहा गुंडो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लोगों को मुचलका पाबंद भी किया जाए। उन्होंने सभी रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिये। एसएसपी ने कई मुद्दों पर चर्चा की और लंबित मामलों को निपटाने के आदेश भी दिये।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नर्मदा बांध विरोध के चालीस साल

नर्मदा घाटी की तीन पीढ़ियों ने सामाजिक न्यापय और...

बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया

दुनिया के लगभग सभी प्रमुख धर्मों में प्रलय की...

ठगी का नया पैंतरा साइबर स्लेवरी

साइबर गुलामी अभूतपूर्व गंभीरता और पैमाने के संगठित अपराध...
spot_imgspot_img