Thursday, August 21, 2025
- Advertisement -

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं तो 18 से कॉलेज में होगी तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश परिसर में इस वर्ष छात्र संघ समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संघ के बीच ठन गई है। प्रशासन की ओर से छात्र संघ को स्पष्ट कह दिया गया है कि उनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, अनुमति नहीं दी जा सकती। छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समारोह की अनुमति नहीं मिली तो 18 सितंबर से महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जाएगी।

ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि हमने अप्रैल माह में विश्वविद्यालय प्रशासन से पत्र देकर छात्र संघ समारोह की अनुमति मांगी थी। उस वक्त परीक्षाओं का हवाला दिया गया था। हम उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी भी गए वहां से स्पष्ट कर दिया गया कि यह पूरा मामला विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकार क्षेत्र का है। हमने 12 सितंबर को फिर पत्र लिखा।

विश्वविद्यालय निदेशक डा. एमएस रावत की तरफ से जारी पत्र में बताया गया कि वर्तमान में छात्र संघ चुनाव का माहौल बनाया बना हुआ है। वैसे भी छात्र संघ का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया है। इसलिए समारोह करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने आरोप लगाया कि हम लोग एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े हुए हैं। इसलिए महाविद्यालय प्रशासन अन्य दलों के दबाव में आकर राजनीतिक भावना से कम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में छात्र संघ समारोह हुआ था, एक की बजाय तीन-तीन कार्यक्रम हुए थे। उसे वक्त भी छात्र संघ चुनाव का माहौल था और छात्र संघ का कार्यकाल पूर्ण हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर हमें अनुमति नहीं दी जा रही है। अध्यक्ष के साथ महामंत्री माधवेंद्र मिश्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं दी जाती है तो 18 सितंबर से कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मसूड़ों की सफाई भी है जरूरी

नीतू गुप्ता मसूड़ों की तकलीफ एक आम समस्या है। बहुत...

महिलाओं में कमर दर्द क्यों है आम

पुरुष की अपेक्षा नारियों का तन एवं मन दोनों...

थायराइड में परहेज करना जरूरी

हाइपोथायरायडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायरॉयड ग्रंथि पर्याप्त...

अपनी बेड़ियां

किसी शहर में एक लुहार रहता था। वह अपना...

Meerut News: 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी 112 पर तैनात सिपाही ने युवक की सीपीआर देकर बचाई जान

जनवाणी संवाददाता | गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूबक्सर में रहने...
spot_imgspot_img