Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

आईजी और आयुक्त ने भी परखी कलक्ट्रेट परिसर में तैयारियां

  • बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियों के नामांकन स्थल पर आने-जाने, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट परिसर सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मंगलवार को आईजी नचिकेता झा और आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियों के नामांकन स्थल पर आने-जाने, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट परिसर सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया व नामांकन की बिंदुवार समीक्षा की। डीएम दीपक मीणा ने आयुक्त को नामांकन की प्रक्रिया के बारे में की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।

10 33

उन्होंने कहा कि नामांकन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। इस पर डीएम दीपक मीणा के साथ-साथ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डीएम ने किया नामांकन की तैयारियों का निरीक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए 28 मार्च से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत मंगलवार को डीएम दीपक मीणा ने कलक्ट्रेट परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में लगाई गई बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियों के नामांकन स्थल पर आने-जाने व वाहन खडे किये जाने की व्यवस्था सहित पूरे कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर नामांकन के लिए पांच व्यक्ति तथा प्रत्येक प्रत्याशी को तीन वाहनों की अनुमति प्रदान की गई है। इस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसीएम महेश दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

11 33

इसके साथ उन्होंने बचत भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सोशल मीडिया सेल, सी विजील ऐप, सीसीटीवी कैमरा, मीडिया सेल, ड्यूटी चार्ट, रजिस्टर इत्यादि को देखते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों पर निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ससमय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। तथा आमजन को इस एप की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरुण खरे उपस्थित रहे।

वोटर की समस्या का 100 मिनट में निस्तारण कराएगा सी-विजिल एप

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में सी-विजिल एप बड़े काम आ सकता है। इसके माध्यम से की जाने वाली शिकायत का निस्तारण अधिक से अधिक 100 मिनट में करने का प्रावधान रखा है। सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट, कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक, उन्मादी भाषणबाजी करने सम्बन्धी परिवाद अंकित किए जाते हैं।

09 31

उत्तर प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सी-विजिल एप के विषय में मीडिया के माध्यम से सभी मतदाताओं को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसमें अवगत कराया गया है कि इस एप माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। मोबाइल से प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत, लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकता है। सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम व मोबाइल नम्बर की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नंबर देता है तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है।

जानकारी में बताया गया है कि शिकायत निस्तारण की नियत समयावधि 100 मिनट है। शिकायत दर्ज होने पर संबंधित रिटर्निंग आफिसर की ओर से अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत को निर्धारित करके संबंधित रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img