Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

आईजी और एसएसपी आफिस दो दिन के लिये बंद

  • एसपी क्राइम और परिवार संक्रमित
  • 2909 सैम्पलों की जांच, 50 पॉजिटिव, अब तक 2930 हो चुके संक्रमित
  • एक महिला की मौत, आंकड़ा पहुंचा 105

जनवाणी संवाददाता ।

मेरठ: जनपद में कोरोना का वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। एसपी क्राइम और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद एसएसपी आफिस दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है और आईजी आफिस में लगातार दो दिन तक संक्रमित पुलिसकर्मियों के निकलने के बाद आईजी आफिस भी दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है।

वहीं, मंगलवार को हुई 2909 टेस्टिंग में 50 लोग संक्रमित निकले हैं। वहीं, एक महिला की मौत हो गई है। मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 2930 हो गई है। जबकि 461 संक्रमित कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

03 2

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी कालोनी में रहने वाले एसपी क्राइम राम अर्ज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी सुमन लक्ष्मी और बेटी आराध्या भी संक्रमित निकली है।

 

04 2

इस कारण एसएसपी आफिस दो दिन के लिये बंद कर दिया गया। अब इस आफिस को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। इससे पहले इसी आफिस के तीन पुलिसकर्मी भी संक्रमित निकल चुके हैं।

उस वक्त इनके कार्यालय बंद कर दिये गए थे। इसी तरह लगातार दो दिन तक पुलिस महानिरीक्षक आफिस के कर्मचारियों के संक्रमित होने से आईजी आफिस को दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी कालोनी में रहने वाली 13 साल की आयुषी सिंह और अभिनव सिंह भी पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना का कहर पूरे परिवारों को चपेट में ले रहा है।

शताब्दीनगर में रहने वाले एक ही परिवार के सरला शर्मा, तनु शर्मा, सनी शर्मा और दो माह का दर्शी शर्मा पॉजिटिव निकले हैं। इसी तरह सदर बाजार के दो परिवारों सविता और विशांत के अलावा सदर दाल मंडी निवासी अजय कुमार और सौरभ को कोरोना ने संक्रमित कर दिया है।

माधवपुरम के सेक्टर एक निवासी एक ही परिवार के दिव्यांशी शर्मा और कृति के अलावा सेक्टर दो निवासी कांता पॉजिटिव निकली है। इसी तरह सूरजकुंड सरस्वती मंदिर निवासी आकृति गुप्ता, ललिता मांगलिक, अमेज्ञा मांगलिक और अशोक कुमार मांगलिक संक्रमित निकले हैं।

सैन्य क्षेत्र में रहने वाले फौजी गोविंद राजू, प्रभात नगर अशोक वाटिका निवासी सुरेश के अलावा तेजपाल इन्क्लेव निवासी राकेश माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी और अनीता माहेश्वरी, फफूंडा निवासी रेनू, दिनेश और उज्जवल संक्रमित निकले हैं।

शास्त्रीनगर सेक्टर छह निवासी देवांश, चारुल राठौर और प्रियंका पॉजिटिव निकले हैं। सिवाया दौराला निवासी एकता और रितिज, जगन्नाथपुरी निवासी राकेश शारदा, प्रखर शारदा, शांति नगर निवासी मोहन कालरा और प्रहलाद नगर निवासी कमल सखूजा पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, जाकिर कालोनी निवासी 36 वर्षीया नजारा की कोरोना से मौत हो गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img