नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पिंक सिटी यानी जयपूर में 25वां आईफा अवार्ड हो रहा है। जिसमें कई दिग्गज हस्तियां पहुंची है। इनमें करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही और नुसरत भरूचा जैसे सितारे शामिल है। बता दें कि, इस कार्यक्रम को कार्तिक आर्यन होस्ट कर रहे हैं। वहीं, सभी ने बेहतरीन ड्रेस में अपना अलग ही अंदाज दिखाया है। साथ ही कई सितारों ने अपनी अपनी फिल्म के बारे में भी बात की है। ऐसे में चलिए जानते है कि क्या कहा?
कृति सेनन ने अपनी फिल्म के बारे में की बात
अभिनेत्री कृति सेनन ने 25वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) पर कहा, ‘आईफा पुरस्कार एक समारोह है। ‘दो पत्ती’ के लिए घबराहट अब खत्म हो गई क्योंकि फिल्म सबको पसंद आई। अब मैं उत्साहित हूं क्योंकि ये काफी कैटेगरी में नॉमिनेट हुई। मैं अभी ‘तेरे इश्क में’ के लिए शूटिंग कर रही हूं। दिल्ली में इसकी शूटिंग चल रही है सभी मेरे वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। ये बहुत ही सुंदर फिल्म है कुछ ऐसा जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया। मैं इस फिल्म के लिए उत्साहित हूं।’
माधुरी दीक्षित ने जयपुर को बताया बहुत अच्छा शहर
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आईफा अवॉर्ड में कहा, ‘मुझे हमेशा अच्छा लगता है। आईफा परिवार की तरह है। जब हम यहां आते हैं तो खूब मजे करते हैं। आईफा लगातार मजबूत होता जा रहा है और इसने हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा का शानदार प्रतिनिधित्व किया है। हम कई देशों में गए, लेकिन 25वीं सालगिरह पर राजस्थान आए। यह हमारे लिए बहुत अच्छा है और जयपुर बहुत अच्छा शहर है। यहां खूबसूरती, डांस, रंग और संगीत सब है। यह आदर्श है।’
विक्रांत मैसी ने कहा, आईफा में नामांकित होना बड़ी बात है
25वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) पर विक्रांत मैसी भी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा ‘यह आईफा अवॉर्ड की 25वीं सालगिरह है। इस बार आईफा अपने घर आया है और इसका आयोजन राजस्थान के जयपुर में हो रहा है। मैं इससे बहुत खुश हूं। नामांकित होना बड़ी बात है। हम इसी बात का जश्न मना रहे हैं। सैभाग्य है कि मेरे साथ-साथ मेरे दोस्तों को भी नामांकित किया गया है। हम जीतें या न जीतें नामांकित होना सौभाग्य है।’