जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने सूचना के आधार पर अवैध शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण व अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना चरथावल पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम कसौली के जंगल में अवैध शराब बनाने की भट्टी चल रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए भट्टी को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से अमीचन्द पुत्र रंजीत निवासी ग्राम कसौली को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मौके से 10 लीटर शराब खाम, 100 लीटर लहन(मौके पर नष्ट किया गया) व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। पुलिस ने महिला मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।