जनवाणी ब्यूरो ।
बिजनौर: कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि सड़क पर अवैध ई-रिक्शाओं का संचालन ना हो, अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर अपंजीकृत ई-रिक्शाओं का संचालन बंद हो।
ई-रिक्शा का रूट व किराया निर्धारित किया जाए। प्राइवेट बसों का किराया निर्धारित हो ज्यादा किराया वसूलने पर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढें ।