जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसटीएफ और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रही अवैध पिस्टल की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
अधिकारियों के मुताबिक एसटीएफ और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नूर गार्डन कॉलोनी में असलम पुत्र मोहम्मद शरीफ के घर पर छापा मारा। जहां पुलिस ने अवैध रूप से चल रही पिस्टल फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस को मौके से 32 बोर की पिस्टल, आधा दर्जन अर्धनिर्मित पिस्टल, छह मैगजीन, तीन अर्धनिर्मित मैगजीन, पिस्टल की आठ नाल और भारी मात्रा में पिस्टल बनाने के उपकरण सहित दो मोबाइल फोन व स्कूटी भी बरामद हुई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1