Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurतहसीलदार के जाते ही पट्टे की जमीन पर अवैध खनन शुरू

तहसीलदार के जाते ही पट्टे की जमीन पर अवैध खनन शुरू

- Advertisement -
  • अफसरों के पहुंचने से पहले माफिया ने भरवा दिए गड्ढे

जनवाणी संवाददाता |

मिर्जापुर: गांव फैजाबाद के पास स्वीकृत निजी खनन पट्टे में एनजीटी के आदेशों और खनन नियमावली की अनदेखी करने तथा उसमें अवैध खनन किए जाने की शिकायत शासन से होने के बाद तहसील प्रशासन इस पूरे मामले में लीपापोती करने में लगा हुआ है। रविवार को तहसीलदार दोपहर में पट्टे पर जांच के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक माफिया ने अवैध खनन के सबूत मिटाने के लिए गहरे गड्ढों को भरवा दिया था। तहसीलदार खानापूर्ति कर वापस लौट आए। उनके जाते ही पट्टे पर पुन: खोदाई शुरू कर दी गई।

तहसीलदार प्रकाश सिंह दोपहर करीब 2 बजे फैजाबाद में पट्टे की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका गया। शिकायतकर्ता सलमान का आरोप है कि तहसीलदार ने उनकी एक नहीं सुनी। उल्टे उन्हें यह कहकर धमकाना शुरू कर दिया कि तुम शिकायत क्यों कर रहे हो, सब सही तो है। इसके बाद उन्होंने कुछ देर पट्टे पर खोदाई कराने वाले एक स्टोन क्रशर मालिक से बात की और वापस लौट गए।

उनके जाते ही माफिया ने फिर से पट्टे पर बड़ी-बड़ी मशीनें उतारकर खोदाई शुरू करा दी। तहसीलदार ने बताया, कि शिकायतकर्ता से सभी तथ्यों को लेकर खनन विभाग के आॅफिस जाने के लिए कहा गया है। रही बात अवैध खनन की तो मौके पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments