- हाइवे स्थित योगीपुरम चौकी के सामने बैरियर लगाकर दूसरे राज्यों की गाड़ियों से होती है वसूली
- वसूली में मस्त रहती है पुलिस, चौकी रहती है पूरा दिन खाली
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर पुलिस के लिए इस वक्त मंत्री के आदेश भी हवा हवाई हो चुके है। मंत्री के आदेशों को दरकिनार करते हुए शहर पुलिस दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों से वसूली करने से बाज नहीं आ रही है। पुलिस के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि शहर ही नहीं हाइवे पर भी दूसरे राज्यों की गाड़ियों से जमकर वसूली कर रही है।
हालांकि इससे पहले डीजीपी ने भी प्रदेश पुलिस को इस संबंध में चेतावनी दी थी कि यदि दूसरे राज्यों के वाहन चालकों से चेकिंग के नाम पर वसूली की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन डीजीपी के आदेश भी पुलिस के लिए कोई मायने नहीं रखते है।
शहर के चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त को रखने वाली ट्रैफिक पुलिस की नजर सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों के नंबर की आने वाली गाड़ियों पर रहती है। यही नहीं ट्रैफिक चौराहे को छोड़कर उससे कुछ दूरी पर ही खड़ी रहती है और दूसरे राज्यों के नंबर की आने वाली गाड़ियों को दूर से पहचान कर उन्हें रोक लेती है। इसके बाद चेकिंग के नाम पर उनसे वसूली का खेल शुरू हो जाता है।
हालांकि अब हाइवे पर भी शहर पुलिस ने यह खेल जारी कर दिया और जगह-जगह बैरियर लगाकर दूसरे राज्यों के नंबरों की गाड़ियों को रोका जाता है। इसके बाद चेकिंग के नाम उनसे वसूली की जाती है। हालांकि हाइवे पर सबसे ज्यादा यह खेल योगीपुरम चौकी पर चलता है। जहां शाम होते ही पुलिस वसूली करने के लिए तैनात हो जाती है। जबकि यह चौकी पूरा दिन सुनी रहती है।
जिस कारण चौकी क्षेत्र के लोग अपनी फरियाद को लेकर इधर-उधर भटकते रहते है। शहर पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा की जा रही इस तरह की वसूली का मुद्दा डीजीपी के दरबार तक भी पहुंचा था, जिसके बाद डीजीपी ने मेरठ पुलिस के लिए सख्त आदेश जारी किए थे कि दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के चालक को चेकिंग के नाम पर परेशान न किया जाए। यदि इस तरह की शिकायत दोबारा से आती है तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। लेकिन शहर पुलिस ने डीजीपी के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया और अपनी वसूली में मस्त ही दिखाई देती है।
प्रभारी मंत्री ने भी दिए थे सख्त निर्देश
हाल ही में जिला प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा का मेरठ दौरा हुआ था। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली थी। जिसमें सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी। यही नहीं कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी मंत्री के सामने साफ कहा था कि शहर पुलिस की वसूली इस वक्त खुली चल रही है और दूसरे राज्यों के नंबरों की गाड़ियों को तो शहर के प्रत्येक चौराहों समेत हाइवे पर भी रोका जाने लगा है।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस की इस वसूली से शहर की साख खराब हो रही है और दूसरे राज्यों में पुलिस की इस वसूली की चर्चा जोरों पर रहती है। जिस पर जिला प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में बात कर इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा था, लेकिन शहर पुलिस ने प्रभारी मंत्री के निर्देशों को भी दरकिनार कर दिया है।
शहर में यदि दूसरे राज्यों के नंबरों की आने वाली गाड़ियों के चालकों को चेकिंग के नाम पर ज्यादा परेशान किया जा रहा है तो वह इसकी जांच कराएंगे है। यही नहीं इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही इस पर रोक भी लगाएंगे। बिना वजह किसी को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएंगी। -विनीत भटनागर, एसपी सिटी
अपराध और ट्रैफिक नियंत्रण प्राथमिकता
मेरठ: नवनियुक्त एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि शहर में अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक को कंट्रोल करना प्राथमिकता में है और गुंडागर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शहर में अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे और लूटपाट और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या है। इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाए जाएंगे।
हर थाना क्षेत्र में पीस कमेटी बनाई जाएगी और उसमें संभ्रांत लोगों को शामिल किया जाएगा। आने वाले त्योहारों को देखते हुए शांति का माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लड़कियों के साथ छेड़खानी करने और सरेआम गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध काम करने वाले चिन्हित कर कार्रवाई होगी।