- जेसीबी से मिट्टी खनन के लिए लाइसेंस जरूरी, बगैर लाइसेंस से ही चल रही दर्जनों जेसीबी
- डीएम के आदेश पर भी थाना गंगानगर पुलिस में कोई हरकत नहीं
- रात में दौड़ने लगते हैं अवैध मिट्टी से भरे डंपर
जनवाणी संवाददाता |
गंगानगर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा हैं। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद खनन का गोरखधंधा बंद कराने की दृढ़ता दिखाई, नीति बनाई, कड़े निर्देश भी जारी किए। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है।
एनजीटी के आदेशों को पूरी तरह हवा में उड़ाते खनन माफिया पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग तीनों से सेटिंग कर धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं। अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। जिससे सड़कों की र्दुदशा बेहद से ज्यादा धुस्त हो चुकी है। इस बात की सूचना जिले से लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि प्रशासन को अवैध मिट्टी खनन कराने से मोटी रकम जो मिल रही है। इसके कारण अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर भी क्षेत्रीय प्रशासन सबकुछ ठीक होने की बात कहकर पुन: अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चलने लगता है।
देहात क्षेत्रों में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। जिसके चलते देर रात तक मवाना रोड़ पर मिट्टी से भरे डंपर दौड़ते रहते है। इंचौली, गंगानगर व भावनपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार दिनोंदिन फलता फूलता जा रहा है।
रात के नौ बजते ही इन क्षेत्रों से अवैध खनन करके लाई गई मिट्टी डंपरों की मदद से गंगानगर समेत अन्य कॉलोनियों में पहुंचाई जा रही है। रात के समय में अनियंत्रित गति से चलने वाले इन डंपरों से किसी बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है। दिन के समय में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की सहायता से अवैध खनन किया जा रहा है। वहीं कुछ महीनों पूर्व इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी।
परमिशन है जरूरी
जेसीबी से मिट्टी खनन के लिए प्रशासन से परमिशन लेना जरूरी है। यहां तक कि अपने खेत की भी मिट्टी काटनी है तो उसके लिए परमिशन चाहिए, लेकिन क्षेत्र में चल रहे दर्जनों जेसीबी रोज मिट्टी खनन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर बिना लाइसेंस के खनन के काम में लगे हुए हैं।
मिट्टी खनन से बंजर हो रही भूमि
अवैध मिट्टी खनन के कारण खेतों से उर्वरा मिट्टी समाप्त होती जा रही है। यही हाल रहा तो अधिकतर भूमि बंजर हो जाएगी। कुछ तो किसानों की मिलीभगत से तो कुछ चोरी चुपके खनन माफिया खेत से मिट्टी काट ले जा रहे हैं। इसके पहले कोई भी प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी नहीं समझ रहा। पुलिस की ढिलाई के कारण अवैध खनन रुकने के बजाय, बढ़ता ही जा रहा है।
माफियाओं पर नहीं होती कार्रवाई
अभी तक किसी की नजर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं पर नहीं पड़ी कि इन पर कार्रवाई हो सके क्षेत्री लोगों की माने तो क्षेत्रीय अधिकारियों की मिली भगत से सरेआम अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है जिनके गंगानगर थाना क्षेत्र के कुछ नामचीन लोग हैं जो पुलिस पर दबाव बनाकर जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन करा रहे हैं।
सरकारी मनकों को दरकिनार कर अपने अनुसार करा रहे खुदाई सरकार का हो रहा लाखों का नुकसान जो कि गैरकानूनी है जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की इन खनन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई।
चोरी से किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन
मेरठ-पौड़ी मार्ग पर कई स्थानों पर मिट्टी भराव का कार्य चल रहा है। कई बार नागरिकों ने रात के समय मिट्टी से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते देखा गया है। कई कॉलोनियों में पुलिस की मिलीभगत से मिट्टी डाली जा रही है। अंधाधुंध दौड़ने वाले इन डंपरों से दुर्घटना भी हो चुकी हैं।
गंगानगर क्षेत्र के कुछ लोग इस अवैध कारोबार को रात के अंधेरे में कर रहे हैं। लोगों की शिकायत पर राजस्व विभाग ने जांच शुरू कराई है। लोगों ने बताया कि रातों को खनन करने की शिकायत की गई, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Very Grateful