- मंदिर में 40 दिन दीपक जलाने से लोगों पर बरसती है बाबा की कृपा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बुढ़ाना गेट स्थित हनुमान मंदिर में पवनसुम हनुमान के दर्शन करने मातृ से ही लोगों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं, लेकिन अगर बाबा के इस दरबार में कोई लगातार 40 दिन तक दीपक जलाए तो उस पर हनुमान जी पूरी कृपा बरसती है। बता दें कि बुढ़ाना गेट स्थित हनुमान मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। यह मंदिर 160 साल पुराना है मंदिर की महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां हनुमान जी के दर्शन 24 घंटे किए जा सकते है।
मंदिर प्रबंधन से जुड़े गौरव पाठक ने बताया कि शिव धन और उनके छोटे भाई ने यह मूूर्ति स्थापित की थी। उस समय यह मूर्ति 15 फीट की ऊचाई पर थी यहां से बुढ़ाना के लिए तांगे जाया करते थे और यहां बुढ़ाना नाम से एक गेट भी हुआ करता था। मंदिर के प्रथम तल पर राधा-कृष्ण की चांदी की मूर्ति विराजमान है। वहीं हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके दूसरे दिन यानि शुक्रवार को मंदिर में श्रृद्धालुओं ने बाबा की अखंड ज्योति के दर्शन कर अपनी मन्नत मांगी। शाम के समय मंदिर में संगीतमय सुदंरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
आज मंदिरों में उमडेÞगी भीड़
कई वर्ष बात हनुमान जयंती शनिवार के दिन पड़ने से हनुमान जन्मोत्सव का महत्व और अधिक बढ़ गया है। वहीं, दूसरी ओर दो साल कोरोना की वजह से हनुमान जयंती पर कोई समारोह नहीं हो पा रहा है। इस वर्ष हनुमान जयंती को लेकर शहर के सभी हनुमान मंदिरों को आकर्षक रुप में सजाया गया।
बुढ़ाना गेट, पंचमुखी हनुमान, मंदिर, नौचंदी गेट हनुमान, मंदिर समेत हनुमान चौक मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के दिन काफी भीड़ देखने को मिलेगी। नौचंदी गेट स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी मनीषा ने बताया कि मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के सबसे प्रिय दिनों में एक है। हनुमान जयंती पर शनिवार पड़ रहा है जिससे बाबा के भक्त अधिक उत्साहित है। शनिवार को शहर में जगह-जगह जहां सुदंरकांड होंगे वहीं भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा।
हनुमंत महायज्ञ का हुआ आयोजन
नौचंदी स्थित श्री बालाजी मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कल्याण निवारणार्थ हनुमंत महायज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर संस्थापक पंडित नरेंद्र स्वामी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आचार्य मनीष स्वामी ने ध्वज पूजन किया। उन्होंने कहा कि धर्म ध्वज हिंदू सनातन सस्कृति का प्रतीक है जो भी कलयुग के संकट मोचन बालाजी महाराज की भक्ति करता है उसके जीवन में आने वाले कष्टों को हनुमान महाराज दूर करते हैं। कार्यक्रम में यजमान के रुप में नरेंद्र अग्रवाल, सरोज, अनिल, विभोर आदि मौजूद रहे।