जनवाणी ब्यूरो |
महाराष्ट्र: बीती रात महाराष्ट्र स्थित जलगांव के अमलनेरा में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं, यहां पुलिस को भी जमकर पीटा गया। मामला बढ़ते देख पुलिस को इलाके में धारा 144 लागू करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों ने मंदिर और दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ की है। मंदिर पर हमला करने से बात और बिगड़ गई।
मिली जानकारी के मुताबिक जलगांव जिले के अमलनेरा में दीवार पर एक समुदाय के कुछ बच्चे पेशाब कर रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इस पर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट और पत्थरबाजी भी होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब दोनों समुदायों से शांत होने को कहा तो उपद्रवी और अधिक भड़क गए।
उन्होंने पुलिस की टीम पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। बाद में, हालात देखते हुए इलाके में धारा 144 लगा दी गई। पुलिस की कई टीमें शहर की गलियों में गश्त कर रही हैं। सूत्रों की माने को हिंसा में 4 पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1
1