Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

Shahrukh Khan: किंग में किस किरदार में नजर आएंगे शाहरुख,कैमियो नहीं पूरी फिल्म में मौजूद रहेंगे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शाहरूख खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। शाहरूख के फैंस उन्हें किंग खान के नाम से भी जानते है। इन दिनों वह पनी फिल्म किंग को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दर्शक बेसर्बी से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म किंग को लेकर शाहरुख खान के प्रशंसक लगातार अपनी नजर फिल्म से जुड़ी हर अपडेट पर बनाए हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इससे पता चलता है कि फिल्म में शाहरुख किस किरदार में नजर आएंगे।

किंग में ऐसा होगा शाहरुख का रोल

शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग को लेकर कई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में एक हत्यारे की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख खान कोई कैमियो नहीं निभा रहे हैं, बल्कि वे पूरी फिल्म में मौजूद रहेंगे। सिद्धार्थ आनंद और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में किंग का सह-निर्माण किया जाएगा।

किंग

इस फिल्म में शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के अलावा मुंजा फेम अभय वर्मा भी बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध तैयार करेंगे। जवान के बाद शाहरुख खान के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है।

किंग की रिलीज

किंग की रिलीज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद 2026 के दौरान किंग सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img