Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआजम खान के करीबी रिटायर अधिकारी के घर आयकर टीम का छापा

आजम खान के करीबी रिटायर अधिकारी के घर आयकर टीम का छापा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भोर के समय कई गाड़ी में पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने बाले मियां मियां मजार के सामने भवानी नगर में स्थित हाजी जकी उर रहमान के मकान पर छापेमारी अभियान शुरू किया। जकी उर रहमान उन अधिकारियों में शामिल रहे हैं, जिनकी तैनाती समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में रामपुर में रही है। और उन्हें आजम खान का करीबी माना जाता है।

समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जकी उर रहमान सिद्दीकी बिजली विभाग में रामपुर में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। बताया गया है कि जकी उर रहमान उन अधिकारियों में शामिल रहे हैं, जिनकी रामपुर में तैनाती के दौरान आजम खान से काफी नजदीकियां मानी जाती रही। आजम खान के खिलाफ चल रही कार्रवाई के सिलसिले में उनके नजदीकी लोगों पर भी शिकंजा कसा गया है। इसी क्रम में आय कर विभाग की टीम ने बुधवार अल सुबह नौचंदी थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड से नौचंदी थाने की ओर जाने वाले भवानी नगर में स्थित मकान पर छापामारी शुरू की।

आयकर विभाग की टीम कई गाड़ियों में भवानी नगर पहुंची और अल माज के नाम से बनाए गए दो मंजिला मकान के भीतरी क्षेत्र में जाकर दरवाजा अंदर से बंद करते हुए बाहर अर्द्ध सैनिक बल को तैनात करके छापामारी अभियान शुरू किया। बताया गया है कि छापे के समय बिल्डिंग में जकी उर रहमान, उनकी पत्नी और पुत्र माज का परिवार मौजूद रहा है।

मेरठ की प्राइम लोकेशन पर बना है आलीशान मकान

समाजवादी पार्टी के सट्टा कल में जिस समय आजम खान की तूती बोलती थी उसे समय जाकिर उर रहमान रामपुर में बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मेरठ शहर के प्राइम लोकेशन बाले मियां मजार के सामने स्थित भवानी नगर में दोमंजिला आलीशान मकान बनाया। जिसके ग्राउंड फ्लोर पर आठ दुकानें भी बनाई गई हैं। यह सभी दुकानें किराये पर उठाई गई है।

किरायेदारों को नहीं खोलने दीं दुकानें

हाजी जाकिर रहमान सिद्दीकी के मकान में बोतल पर पाठ दुकानें बनी हुई है इनमें से एक दुकान बकरी दूसरी पैराडाइज हेयर ड्रेसर क बेकर और दो दुकानों में हार्डवेयर का काम किया जाता है। वही प्रवेश द्वार के दूसरी ओर बनी तो दुकानों में एक स्टाइल टेलर और दूसरी एमके ट्रेडर्स के नाम से काम किया जाता है। छापामारी के दौरान बाहर तैनात अर्ध सैनिक बलों ने दुकानों को खोलने आए उनके मालिकों को वापस लौटा दिया

ऐसा माना जा रहा है कि टीम के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। जिसको देखते हुए छापा मार रही टीम ने डिप्टी कमिश्नर को सूचना देकर मौके पर बुला लिया है जो दोपहर 12:00 बजे पहुंचे इस दौरान मीडिया में उनसे छापे के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने इसके संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments