Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

IND vs ENG आखिरी टेस्ट Match: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 टीम घोषित, टीम में किया गया बड़ा बदलाव, एक तूफानी गेंदबाज की वापसी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 में सिर्फ एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह तूफानी गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। उन्हें चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था और उनकी जगह रॉबिन्सन खेले थे।

भारत पहले ही यह सीरीज चुका है। सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। भारतीय टीम फिलहाल WTC में शीर्ष पर है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज हैं। रांची टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले शोएब बशीर जगह बचाने में कामयाब रहे। वहीं, टॉम हार्टले स्पिन में उनका साथ देंगे। वहीं, वुड के अलावा एंडरसन तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स इस टेस्ट में गेंदबाजी करते हैं या नहीं।

उन्होंने धीरे-धीरे बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। धर्मशाला की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में स्टोक्स भी अपने हाथ खोल सकते हैं। वहीं, रूट अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। रेहान अहमद लंदन लौट चुके हैं और सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

41 साल के जेम्स एंडरसन लगातार चौथा टेस्ट खेलते दिखेंगे। अभी तक इंग्लैंड ने तीन तेज गेंदबाजों को आजमाया है और उनमें एंडरसन ही सबसे सफल रहे हैं। उनके नाम आठ विकेट हैं, जबिक वुड चार विकेट ही ले पाए हैं। हार्टले अब तक इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम 20 विकेट हैं। वहीं, बशीर ने 12 विकेट लिए हैं। हार्टले के बाद बुमराह, जडेजा और अश्विन का नंबर आता है। तीनों ने 17-17 विकेट लिए हैं।

बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे जॉनी बेयरस्टो पर टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। जैक क्राउली, बेन डकेट पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, ओली पोप, रूट, स्टोक्स और बेयरस्टो पर मध्यक्रम का दारोमदार होगा। बेन फोक्स ही विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img