Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

IND vs ENG Match : इंग्लैंड दो विकेट पर 100 रन के पार, कुलदीप को मिले दो विकेट

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। क्राउली 61 और रूट एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 101 रन है। कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके हैं। उन्होंने बेन डकेट और ओली पोप को पवेलियन भेजा है।

इंग्लैंड को 100 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और इस विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया। पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने करीब चार के रन रेट से रन बनाए। बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा।

उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। डकेट 27 रन बना सके। इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। पोप 11 रन बना सके। फिलहाल क्राउली 61 रन बनाकर नाबाद हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alert: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हैक हो सकता है आपका WhatsApp

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img