Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket Newsभारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रनों के पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सिरीज, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रनों के पार

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी वेबसाइट पर आपका स्वागत और अभिनंदन है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो वह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। फिलहाल भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 51 रन बनाए। वॉर्नर 34 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों में 18 रन बनाए हैं। इन दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष किया है, लेकिन अपना विकेट बचाए हुए हैं और अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58/1 है।

ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 42 रन बनाए
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है।

श्रेयस ने वॉर्नर को जीवनदान दिया
श्रेयस अय्यर ने 14 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को जीवनदान दिया है। शार्दुल की गेंद पर श्रेयस ने मिड ऑफ पर आसान कैच छोड़ा। श्रेयस की यह गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।

वॉर्नर-स्मिथ ने संभाली पारी
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला है। भारतीय तेज गेंदबाज शानदार लय में हैं और लगातार दोनों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन दोनों अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं। आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/1 है।

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
चार रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिरा है। मिचेल मार्श चार गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर नौ रन है।

https://x.com/BCCI/status/1705133767571161123?s=20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है भारत का रिकॉर्ड

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच कुल 146 मैच हुए हैं, भारत इनमें से 54 और ऑस्ट्रेलिया 82 मैच जीता है। वहीं, 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच 67 वनडे हुए हैं। भारत ने 30 और ऑस्ट्रेलिया ने 32 मैच जीते हैं। वहीं, पांच मैच बेनतीजा रहे हैं। मोहाली के मैदान पर दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं और चार बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, जबकि भारत सिर्फ एक मैच जीता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने आंकड़े बेहतर करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एडम जैम्पा।

भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

भारत ने टॉस जीता
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में लोकेश राहुल भारत की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को इस मैच में आराम दिया गया है। राहुल ने कहा कि इस मैदान में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। इसी वजह से उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

https://x.com/BCCI/status/1705123138974159257?s=20

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments