जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।
पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट झटका। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी पवेलियन भेजा। रिजवान 12 गेंदों में चार रन बना सके। इसमें एक चौका शामिल है। अर्शदीप ने इससे पहले बाबर आजम को पवेलियन भेजा था। वह खाता भी नहीं खोल सके थे। चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 15 रन है। फिलहाल शान मसूद और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं।
01:41 PM, 23-OCT-2022
अर्शदीप को पहली सफलता
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेजा। बाबर खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल भी किया, लेकिन अंपायर का फैसला सही निकला। पाकिस्तान ने एक रिव्यू भी गंवा दिया है। दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर छह रन है।
01:02 PM, 23-OCT-2022
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस मैच में एक ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वह तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर्स और छह बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरे हैं।
12:51 PM, 23-OCT-2022
पिच रिपोर्ट
पिच के मुआयना करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया कि पिच हार्ड है और उस पर घास भी हैं। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है। हालांकि, बल्लेबाजों को भी इस पर मदद मिलेगी। अगर एकबार बल्लेबाज जम जाएं तो काफी रन बना सकते हैं। क्लार्क ने कहा कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। मेलबर्न में 2014 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार मैच जीती है। वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने सात मुकाबले जीते हैं।
#WATCH | Excited cricket fans outside Melbourne Cricket Ground as arch-rivals India, Pakistan lock horns in ICC Men's T20 World Cup at the iconic MCG in Melbourne today#Australia pic.twitter.com/AlYx32bRNI
— ANI (@ANI) October 23, 2022
Australia | Indian fans in Melbourne excited about India vs Pakistan T20 World Cup match to be held today in MCG
"We're very excited. India will definitely win the match as we have match-winning performers, & we're going to celebrate Diwali after that," says Team India fans pic.twitter.com/B7NEf09yz4
— ANI (@ANI) October 23, 2022
12:30 PM, 23-OCT-2022
थोड़ी देर में होगा टॉस
भारत और पाकिस्तान मैच में टॉस थोड़ी देर बाद होगा। स्टेडियम में हजारों दर्शक पहुंच चुके हैं। दोनों टीमें मैच के लिए तैयार हैं। दोपहर एक बजे टॉस होगा और फिर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा।
#WATCH Cricket fans begin to arrive at Melbourne Cricket Ground to witness India vs Pakistan match of the T20 World Cup 2022#Australia pic.twitter.com/AmnFpXbjis
— ANI (@ANI) October 23, 2022
12:13 PM, 23-OCT-2022
मेलबर्न में मौसम साफ
भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए खुशखबरी है। मेलबर्न में मौसम साफ हो गया है। आसमान से बादल जा चुके हैं। मेलबर्न में स्थानीय समय के मुताबिक यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा। भारत में उस समय दोपहर के 1:30 बज रहे होंगे। मेलबर्न में रात 11 बजे तक अधिकतम सात प्रतिशत संभावना बारिश की है।
11:32 AM, 23-OCT-2022
बीसीसीआई ने मैच से पहले शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है। इसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मौसम साफ दिख रहा है।
Pre-match build-ups done ✅
Team preparations done ✅
IT IS TIME FOR #INDvsPAK 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/QPyMQrbZVI
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
11:18 AM, 23-OCT-2022
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
10:43 AM, 23-OCT-2022
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
10:08 AM, 23-OCT-2022
स्टेडियम के पास पहुंचने लगे दर्शक
मेलबर्न में मैच शुरू होने में अभी करीब तीन घंटे का समय बाकी है, लेकिन दर्शक स्टेडियम के करीब जुटने लगे हैं। भारतीय फैंस हाथों में तिरंगा लेकर पहुंच रहे हैं। मेलबर्न के बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।
09:51 AM, 23-OCT-2022
पाकिस्तान से मैच के लिए तैयार विराट कोहली
भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक लाख समर्थकों के सामने होगा। कोहली ने कहा कि वह इतनी बड़ी भीड़ के सामने खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ”खेल से ज्यादा, मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं (एक लाख समर्थकों के सामने खेलना)। पिछली बार मैंने ईडन गार्डन्स में ऐसे पल का अनुभव किया था, जहां मुझे लगता है कि लगभग 90,000 प्रशंसक थे। वह एक खचाखच भरा स्टेडियम था। जब मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर निकला तो खेल के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, वसीम अकरम और वकार यूनिस को देखा था। माहौल जबरदस्त था, लेकिन मुझे ध्यान केंद्रित करने की जरूरत थी क्योंकि आप उस माहौल में खींच सकते हैं।”
विराट ने कहा, ”वर्ल्ड कप में मोहाली में भी ऐसा ही था। वर्ल्ड कप मैचों के दौरान एक अलग माहौल बनता है। यह एक अलग एहसास है और आप उसे अनुभव करते हैं। चारों तरफ इसे लेकर बात होती है। मैं इन पलों से प्यार करता हूं। वास्तव में ये क्षण हैं जो पूरे अनुभव का हिस्सा हैं। आप वास्तव में इन पलों को जीने के लिए खेलते हैं।”
09:24 AM, 23-OCT-2022
पाकिस्तान के कॉमेडियन ने दिया इंटरव्यू
पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन मोमिन शाकिब ने मैच से पहले मेलबर्न में इंटरव्यू दिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने मैच में बारिश को लेकर कहा कि यह ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के दर्शक मैदान से पानी निकाल देंगे।
#WATCH | Pakistani comedian Momin Saqib’s hilarious interview ahead of India, Pakistan clash in ICC World T20, in Melbourne, Australia pic.twitter.com/szszOrtjWX
— ANI (@ANI) October 23, 2022
08:45 AM, 23-OCT-2022
मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम
शनिवार रात मेलबर्न में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। रविवार को भी आसमान में बादल हैं। अभी तक बारिश नहीं हुई है। यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात हैं। मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं।
07:54 AM, 23-OCT-2022
मेलबर्न में भारतीय खिलाड़ियों की पेंटिंग
मेलबर्न के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में यह दिख रहा है कि मेलबर्न के सड़कों पर भारतीय खिलाड़ियों की पेंटिंग बनाई गई है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या प्रमुख हैं।
Welcome to Melbourne @BCCI 🇮🇳
We've decided to mark the occasion by creating a@ICC @T20WorldCup street art mural ft. @ImRo45, @imVkohli, @hardikpandya7 & the @MCG 🏏
See you in📍Higson Lane for a quick 📸? We'll bring the coffee! #T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/qFIgERD58n
— Melbourne, Australia (@Melbourne) October 21, 2022
07:26 AM, 23-OCT-2022
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने आठ मैच अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान ने तीन मैचों में ही जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें भारत पांच जीता है। पाकिस्तान को एक जीत हासिल हुई है।
07:18 AM, 23-OCT-2022
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।