Monday, March 10, 2025
- Advertisement -

IISER 2025: भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने IISER एप्टीट्यूड Test 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की,यहां जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज रविवार 2 फरवरी से आईआईएसईआर यानि भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि, आईआईएसईआर आईएटी 2025 परीक्षा 25 मई, 2025 को होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (iiseradmission.in) पर जाकर 5 मार्च, 2025 से आवेदन कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि, आईआईएसईआर आईएटी परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल, 2025 है। परीक्षा सुबह 9 बजे से एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, आईआईएसईआर आईएटी 2025 आवेदन सुधार विंडो 21 से 22 अप्रैल, 2025 तक उपलब्ध होगी। एडमिट कार्ड 2025 15 मई, 2025 को जारी किए जाएंगे। संस्थान 25 मई, 2025 को आईआईएसईआर आईएटी 2025 उत्तर कुंजी जारी करेगा।

 

03 1

पात्रता मानदंड

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा के दौरान जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय अवश्य लेने चाहिए।
  • इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कुल मिलाकर न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थियों का जन्म 01 अक्तूबर 2000 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है, यानी उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्तूबर 1995 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
  • विदेशी नागरिकों को भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा जारी समकक्षता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, जब तक कि उन्होंने भारत में स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से कक्षा 12 या समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की हो।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Weather Update: इस साल मार्च से मई तक पड़ सकती है भीषण गर्मी,मौसम विभाग ने जताई संभावना

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Latest Job: NCC स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,इस दिन तक भर सकतें है फार्म

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img