Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

इंद्रेश कुमार बोले- जंग नहीं रुकी तो सब बर्बाद होंगे

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने शुक्रवार को पूरे देश में जोश, उमंग और उत्साह के साथ होली और शब-ए-बरात का जश्न मनाया। एमआरएम के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने होली और शब-ए-बरात की बधाई देते हुए कहा कि धर्मों, मजहबों, जातियों से ऊपर उठ कर भारत, भारतीय, भारतीयता को अपनाते हुए देश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाना चाहिए और बेहतर भविष्य के निर्माण में योगदान देना चाहिए। ।

कुमार ने कहा कि शब-ए-बरात की रात मांगी गई दुआएं खुदा कबूल करता है। आइए हम सब दुआ करें कि हम सबके बीच प्रेम, सद्भाव बढ़े और हमारे सम्मिलित प्रयास से देश निरंतर प्रगति की ऊंचाई पर बढ़ता रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता ने इस मौके पर विश्वशांति की भी अपील की।

उन्होंने साफ संदेश दिया कि दुनिया भर की सरकारों को शांति, एकता, सद्भावना के लिए आगे आना होगा। उन्होंने दुनिया भर के सभी बड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि मानवता की रक्षा और खुशहाली के लिए विश्वशांति जरूरी है, इसलिए रूस और यूक्रेन की खींच रही जंग पर तत्काल विराम लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह युद्ध नहीं रुका तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।

इसके साथ ही इस मौके पर मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा कि एमआरएम के लिए होली का उत्साह और उमंग पंजाबी के प्रसिद्ध सू़फी कवि बाबा बुल्ले शाह की उस रचना की तरह है जिसमें होली का ज़िक्र कुछ इस अंदाज में किया गया था कि ‘होरी खेलूंगी कहकर बिस्मिल्लाह, नाम नबी की रतन चढ़ी, बूंद पड़ी इल्लल्लाह, रंग-रंगीली उही खिलावे, जो सखी होवे फना फी अल्लाह, होरी खेलूंगी कहकर बिस्मिल्लाह…।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img