Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की आमद

  • गढ़मुक्तेश्वर मेले की तैयारियां का कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. और आईजी प्रवीण कुमार ने लिया जायजा

जनवाणी संवाददाता |

गढ़मुक्तेश्वर: गंगा खादर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को कमिश्नर और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्थाएं परखीं। वहीं, आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर 24 घंटे में सभी अधूरी व्यवस्थाएं पूरी करने के सख्त दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं में खामी मिलने और लापरवाही बरतने पर अधीनस्थों पर कड़ी कार्रवाई करने भी चेतावनी दी।

मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. और आईजी प्रवीण कुमार मंगलवार शाम डीएम मेधा रूपम और एसपी दीपक भूकर, सीडीओ प्ररेणा सिंह के साथ लेकर मेला क्षेत्र में बनी रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचे। जिसके बाद अधिकारियों ने अधीनस्थों को साथ लेकर मेला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने गंगा के स्नानघाट समेत सभी सेक्टरों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए बिंदुवार अधीनस्थों से चर्चा जरूरी दिशा निर्देश दिये।

गंगा व मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये। कमिश्नर ने कहा कि गंगा में बैरिकेडिंग अच्छी कराई जाये और रिजर्व पुलिस लगातार गश्त करते रहे। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि एनडीआरफ, रिजर्व पुलिस, पीएसी समेत थाना प्रभारियों को ड्यूटी में सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।

वहीं मंडलायुक्त को अधिकारियों ने मेला व्यवस्था व आयोजन की सभी तैयारियों की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम प्रहलाद सिंह, मेलाधिकारी विवेक यादव, एएसपी मुकेश मिश्रा, सीओ स्तुति सिंह, डीपीआरओ विरेन्द्र सिंह, गढ़ प्रभारी अभिनव पुंडीर, यातायात प्रभारी मनु चैधरी, आदेश सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गंगा मेले में चार लाख श्रद्धालु पहुंचे

गढ़मुक्तेश्वर-ऐतिहासिक पौराणिक गढ़ गंगा खादर मेले में चार लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने टेंट-तंबू लगाकर पड़ाव डाल लिया है, जिससे गंगा का तटीय मैदान रंग बिरंगी छटा बिखेर रही रोशनी की झिलमिलाहट से गुलजार हो उठा है। मेले में भक्ति, आस्था के साथ ही मस्ती का संगम बना हुआ है।

मंगलवार की सांय तक कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले में चार लाख से भी अधिक श्रद्धालु टेंट तंबू लगाकर पड़ाव डाल चुके हैं। गढ़ के सभी मार्गों पर मेले को जा रहे संपर्क मार्गों पर भक्तों से भरे वाहनों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिनमें सवार महिला-बच्चों समेत हर किसी को जल्द से जल्द मेले में पहुंचने की धुन सवार है।

वहीं विभिन्न जनपदों से आकर पड़ाव डाल चुके परिवार भक्ति और मस्ती का अनूठा संगम कहलाए जाने वाले इस मेले का मनचाहे ढंग में लुत्फ लेने में जुटे हुए हैं। अस्थाई स्नान घाटों पर गंगा में डुबकी लगाने वालों का तांता लगा हुआ है। करीब 12 किलोमीटर के क्षेत्र में लाइटों की रंग-बिरंगी रोशनी गंगा किनारे रोशन हो रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...

हरियाली में छुपा सुनहरा मुनाफा

कटहल भारत में एक लोकप्रिय फल है जो स्वाद...

हार और जीवन

एक बार एक व्यक्ति को एक वयस्क हाथी दिखा,...

पाठशालाओं में सियासत की शिक्षा

सियासत जो न करा दे, वही सही है। किसी...
spot_imgspot_img