जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: समाज कार्य विभाग विवेक कॉंलेज बिजनौर में मेरी कोशिश फाउण्डेंशन, नोएडा ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। मेरी कोशिश फाउण्डेशन के विशेषज्ञ द्वारा समाज कार्य विभाग के छात्रों के साथ कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेदभाव एवं महिला सशक्तिकरण जैसे ज्वलन्त मुद्दो पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विवेक कॉलेज में कार्यशाला में बोलते हुये संस्था के संस्थापक ओमप्रकाश ने बताया कि वर्तमान समय में यद्यापि एक ओर महिलायें विभिन्न क्षेत्रों में ऊचॉंइयो को छू रही है वहीं दूसरी ओर एक कटू सत्य ये भी है कि समाज में महिलाओं के साथ कन्या भ्रूरण हत्या, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा इत्यादि जैसी समाजिक कुरीतियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे