-
इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास
-
फ्रेंच ओपन जीतने वाली बनीं पोलैंड की पहली खिलाड़ी, खिताबी मुकाबले में केनिन को हराया
पेरिस, भाषा: पोलैंड की 19 साल की इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला एकल के फाइनल में शनिवार को सोफिया केनिन को हराकर इतिहास रच दिया। यह टूर स्तर का उनका पहला खिताब है। गैरवरीय स्वियातेक ने आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन के खिलाफ लगातार छह गेम जीत कर 6-4, 6-1 से मुकाबला अपने नाम किया। वह एकल वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गयी है।
इस शानदार जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह शानदार है। दो साल पहले मैं एक जूनियर ग्रैंड स्लैम जीता थी, और अब मैं यहां हूं। ऐसा लग रहा है कि यह थोड़े समय में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं इससे अभिभूत हूं। स्वियातेक का यह सिर्फ सातवां मेजर टूर्नामेंट है और इससे पहले वह कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। वह 2007 में जस्टिन हेनिन के बाद इस खिताब को जीतने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी है। टूर्नामेंट के सात मैचों के दौरान उन्होंने सिर्फ 28 गेम में हार का सामना करना पड़ा। वह 1997 में इवा माजोली के बाद इस खिताब को जीतने वाली पहली ‘टीन (19 साल तक की)’ खिलाड़ी है। स्वियातेक ने अपने खिताबी अभियान के दौरान 2018 की चैंनियन सिमोना हालेप और 2019 की उपविजेता मार्केटा वेंद्रोसोवा को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। अमेरिका की 21 साल की केनिन आॅस्ट्रेलियाई ओपन की सफलता को यहां दोहराने में नाकाम रही।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1