Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदारोगा भर्ती मामला: छह लोगों के खिलाफ मुकदमा, दो जेल गए

दारोगा भर्ती मामला: छह लोगों के खिलाफ मुकदमा, दो जेल गए

- Advertisement -
  • फोटो में मिक्सिंग कराकर दिलवाई थी परीक्षा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यूपी दारोगा सीधी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की शिकायत पर अब तक छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दारोगा रामजीत सिंह, हेमन्त व कम्प्यूटर आपरेटर नदीम आलम, कम्प्यूटर आॅपरेटर मंसूर अहमद की ड्यूटी दारोगा की सीधी भर्ती 2020-21 अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए पुलिस लाइन में रूम नंबर 1 में 11 मई को ड्यूटी पर नियुक्त थे तभी अभ्यर्थी बनकर आये अनिल फौजदार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी अरौठा थाना शादाबाद जिला हाथरस और राजपाल पुत्र अशोक कुमार निवासी जंगला थाना शादाबाद जिला हाथरस बायोमैट्रिक के लिए रूम नंबर-एक में आये तो उनके अंगूठा व फोटो का मिलान किया गया तो अंगूठा व फोटो का मिलान नहीं हुआ।

जिस पर दोनों अभ्यार्थियों से मालूम किया गया तो उन लोगों ने बताया कि हम लोगों ने दारोगा भर्ती परीक्षा स्वयं न देकर दीपक, रिंकू, कृष्णगोपाल भूरी उर्फ भूरा सिंह के साथ योजना बनाकर अपने फोटो में मिक्सिंग कराकर और पहचान पत्र पर ओरिजनल के बजाय मिक्सिंग किया हुआ फोटो लगाकर रिंकू और भूरी सिंह से परीक्षा दिलवायी है। दोनों अभ्यार्थियों को मौके पर ही थाना सिविल लाइन पुलिस बुलाकर गिरफ्तार किया गया।

वहीं, इन दिनों अलग-अलग केंद्रों पर शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों का परीक्षण व शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल, आॅनलाइन परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के मध्य हुई थी, इस परीक्षा में 36,170 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इन दिनों अलग-अलग केंद्रों पर शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों का परीक्षण व शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया है कि दो लोगों को गिरफ्तार कर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments