Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

गहरे पानी के लगाएं संकेतक, गोताखोरों की हो खास व्यवस्था: डीएम

  • डीएम और एसएसपी ने लिया मखदूमपुर गंगा मेले की तैयारियों का जायजा
  • अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश, मेले के दौरान दुरुस्त रहे सफाई व पेयजल व्यवस्था

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: गंगा नदी के मखदूमपुर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाले गंगा मेले की तैयारियों गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने मेला स्थल का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला पंचायत ने मेले आयोजन को लेकर घाट को जाने वाले रास्ते व मेला परिसर को तैयार करना शुरू कर दिया है। गंगा की रेती में लगने वाले पांच दिवसीय गंगा स्नान मेले का 11 नवंबर को श्री गणेश किया जाएगा। वहीं, 15 को मुख्य गंगास्नान होगा। कार्तिक पूर्णिमा पर दूरदराज से लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचकर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करते हैं।

डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा ने गुरुवार को मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले के अंतर्गत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई, कचरा निस्तारण के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये जाए। गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं को पूर्णत: सुनिश्चित कर लिया जाए। इस अवसर पर एसडीएम अंकित कुमार, सीओ अभिषेक पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बता दें कि मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाला मेला जनपद का एकमात्र मेला है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा कई दिन पूर्व से ही गंगा किनारे तंबू लगा लेते हैं।

कई दिनों तक गंगा किनारे ही रेती में लोगों का रैन बसेरा रहता है। मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। इस वर्ष मेले को भव्य बनाने की तैयारी है। जिसके लिए जिला पंचायत ने तैयारियां शुरू कर दी है। अपर मुख्य अधिकारी भारती धामा ने बताया कि मखदुमपुर घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को इस बार भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

जिसकी समस्त तैयारी जिला पंचायत ने पूरी कर दी है। इस बार मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले का बजट जिला पंचायत द्वारा करीब 53 लाख रुपये रखा गया है। अपर मुख्य अधिकारी भारती धामा के अनुसार गंगा मेले का उद्घाटन 11 नवंबर को विधिवत किया जाएगा।

12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाइवे पर रहेगा रूट डायवर्जन

कार्तिक मेले के दौरान हाइवे पर जाम न लगे, इसके लिए 12 नवंबर को 12 बजे के बाद हाइवे पर रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। बुधवार को पांच जिलों के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर सभी तैयारी समय से पूरी करने पर चर्चा हुई। आईजी नचिकेता झा का कहना है कि हाइवे को जाम मुक्त रखने के लिए 12-13 नवंबर की मध्य रात्रि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। यह प्लान 16 नवंबर की शाम तक मान्य होगा।

ऐसे होगा रूट डायवर्जन

  • मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद के कांठ से धामपुर, नगीना, कोतवाली, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ से मोदीनगर होकर गाजियाबाद तथा दिल्ली भेजा जाएगा।
  • दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को गाजियाबाद के लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी से होकर निकलेंगे।
  • मुरादाबाद से मेरठ को जाने वाले वाहन अमरोहा के अतरासी रोड से अमरोहा, नौगांवा सादात और नूरपुर होकर निकलेंगे।
  • हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होकर निकलेंगे।
  • चांदपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन बिजनौर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होकर निकलेंगे।
  • गजरौला चौपला से दिल्ली जाने वाले वाहन हल्दौर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होकर निकलेंगे।
  • स्याना-बुलंदशहर से मेरठ-हापुड़ को जाने वाले वाहन स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा होकर निकलेंगे।
  • गढ़ की तरफ से रामपुर को जाने वाले वाहन स्याना, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद से होकर निकलेंगे।
  • हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले वाहन बुलंदशहर, नरौरा होकर आगे जाएंगे।
  • नेशनल हाइवे के स्याना फ्लाईओवर से कोई भी वाहन गढ़ की तरफ नहीं आएगा।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा ऑटो, एक की मौत, एक दर्जन घायल

जनवाणी संवाददाता स्योहारा: गुरुवार की सुबह चार बजे बुढ़नपुर स्थित...

Bijnor News: फैक्ट्री की राख में झुलस कर मासूम की मौत

जनवाणी संवाददाता बिजनौर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पेदी...

Bijnor News: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दो घायल

जनवाणी संवाददाताचांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर...
spot_imgspot_img