Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

छात्राओं का वेरिफिकेशन कर ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश

  • डीएम ने किया बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विकासखंड ऊन के ग्राम टपराना में बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय नंबर एक का निरीक्षण किया। पेयजल, शौचालय, लाइब्रेरी, मिड-डे मील आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गुरुवार को डीएम जसजीत कौर ने ऊन ब्लाक के गांव टपराना में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गांव टपराना में बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जूनियर के 205 में से 13 छात्राएं उपस्थित मिली। इस दौरान कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें ड्रेस प्राप्त नहीं हुई है। डीएम ने बीएसए को सभी बच्चों का वेरीफिकेशन कर जिनकों ड्रेस प्राप्त नहीं हुई है उन्हें ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने स्कूल के प्रांगण में बैठकर विरासत अभियान के तहत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। ग्रामवासियों के समक्ष तहसीलदार द्वारा बताया गया कि टपराना क्षेत्र के मृत्यु उपरांत 74 प्रकरण विरासत में दर्ज किए गए हैं।

47 8

इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर बैठे लोगों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यदि इनसे अलग कोई और हो तो वह भी अपना नाम विरासत में दर्ज करा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि विरासत अभियान 15 तारीख तक चलेगा। उन्होंने निमार्णाधीन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का भी निरीक्षण किया और पात्र से बात की इस दौरान जिलाधिकारी को सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जनमानस से कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन जब भी आपकी बारी आए जरूर लगवाएं उन्होंने कहा कि वैक्सीन सेफ है किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में सफाई कर्मी की तैनाती न होने, कोरी जाति के प्रमाण पत्र ना बनने सहित अन्य विभिन्न समस्याएं बताई गई। इस अवसर पर एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी,जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा, तहसीलदार ऊन सहित आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों से की बात

डीएम ने प्रधानमंत्री आवास के सम्बंध में परियोजना निदेशक से जानकारी की। परियोजना निदेशक ने बताया कि 23 आवास में से 06 आवासों पर निर्माण कार्य प्रथम किस्त मिलने के समय से ही कार्य प्रारंभ हो गया है। पात्र को मनरेगा के तहत 90 दिन का कार्य भी दिया गया है।

डीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के पात्र से बात की आपको किस्त मिलने के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि यदि आवास योजना के नाम पर कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत जिला प्रशासन से करें।

पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने गांव टपराना में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने समूह की महिला से कहा कि सामुदायिक शौचालय का रखरखाव बेहतर तरीके से किया जाए। डीएम ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने डीपीआरओ पंचायत भवन के सभी कार्यों पूर्ण कराते हुए बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार और परियोजना निदेशक को खेल मैदान में आ रही दिक्कत का समाधान और तालाबों का सौंदर्यकरण कराने तथा अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img