- भेड़ों को चराने के बाद मिल के खाली परिसर में सोया था
जनवाणी ब्यूरो |
ऊन: भेड़ चरा के रात के समय मिल परिसर में सो रहे युवक के ऊपर ट्रक चढ़ने से युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ऊन तहसील के गांव बल्ला मजरा निवासी नोनीत (17) पुत्र प्रीतम सिंह अपने साथियों के साथ भेड़ पालने का कार्य करते हैं, तथा अलग-अलग गांव के जंगलों में जाकर भेड़ों को चराते है। बुधवार की देर शाम नोनीत अपने साथियों के साथ ऊन शुगर मिल के खाली पड़े परिसर में सो रहे थे।
सुबह के समय अज्ञात ट्रक चालक ने घने कोहरा होने के कारण ट्रक को खाली पड़े परिसर में रोकने के लिए जैसे ही सड़क किनारे से नीचे उतारा तो सड़क किनारे ही सो रहे नोनीत के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे नोनीत की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका साथी परविंदर पुत्र सीताराम निवासी चकवाली जिला सहारनपुर को गंभीर चोट आई।
आरोपी चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया जिसके बाद परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंचे व घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मिलते ही ऊन पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताय कि मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।