- शामली जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार को कैराना स्थित न्यायालय परिसर डॉग स्क्वॉयड के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी के निर्देश पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन ने पुलिस लाइन से फोर्स एवं डॉग स्क्वॉयड को साथ लेकर कैराना स्थित न्यायालय परिसर पहुंचे। उसके बाद न्यायालय परिसर के गेट पर मौजूद ड्यूटी कर्मचारियों के साथ प्रवेश कर रहे लोगों की चेकिग कराई।
इसके उपरांत न्यायालय में बंदी के उपरांत खुलने के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग की। न्यायालय में आने वाले लोगों को एवं वाहनों को संदेह के आधार पर चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वॉयड की भी सेवाएं ली गई। न्यायालय परिसर के बाहर खड़े लोगों एवं वाहनों की भी तलाशी ली गई, जिससे कि न्यायालय में कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सके।
न्यायालय परिसर के अंदर प्रवेश कर रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई। प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह ने इस दौरान चेक किया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क न्यायालय में ना हो।
साथ ही, जो लोग बिना मास्क मिले उनके खिलाफ चौकी प्रभारी कचहरी को महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के लिए कहा गया। प्रतिसार निरीक्षक द्वारा न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अलर्ट होकर ड्यूटी के लिए कहा गया।