जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग द्वारा आज गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी हरिद्वार के माध्यम से ग्राम हरजोली जट में कृषक गोष्ठी एवं चौपाल का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी का शुभारंभ गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेड़ी के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीके चौधरी द्वारा किया गया।
बीके चौधरी द्वारा शुभारंभ के अवसर पर बताया कि किसान हित सर्वोपरि है जिसके लिए वह परिक्षेत्र में किसानों के मध्य अधिकारी कर्मचारियों को भेजकर किसानों की समस्याओं का लगातार समाधान करा रहे हैं। उनके द्वारा गन्ना विकास विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बीके चौधरी द्वारा बताया गया कि विभागीय कार्य में गति के साथ पारदर्शिता लाई जा रही है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। गन्ना विकास निरीक्षक राकेश कुमार द्वारा गन्ना की फसल कटाई उन में लगने वाले रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गन्ना पर्यवेक्षक रमन कुमार सैनी द्वारा किसानों को पौधशाला स्थापन एवं किसानों को गन्ना बुवाई के संबंध में प्रयोग की जाने वाली तकनीकी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कृषक गोष्ठी में मुख्य रूप से दीपक कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक रमन कुमार सैनी, गन्ना पर्यवेक्षक मामराज सिंह पवार, गन्ना पर्यवेक्षक कृषक राजीव कुमार, रियासत अली, हनीफ, नैन सिंह, सुनील कुमार, बसंत कुमार, जितेंद्र कुमार, भारत, वीर, जय, नंद, विशाल, अरुण कुमार, सुभाष कुमार, संजीव, राजकुमार, बाबूराम, योगेंद्र, हंस, वीर, संदीप कुमार, मोनू कुमार, पंकज कुमार, हरपाल, यशवीर आदि उपस्थित रहे।