Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

हादसों को न्योता: गलत दिशा में चल रहे गन्नों के ट्रक

  • इन ट्रकों के कारण पहले भी कई बार हो चुके हैं हादसे

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सरधना-नानू मार्ग पर गलत दिखा में चल रहे गन्नों के ओवरलोड ट्रक हादसों को न्योता दे रहे हैं। चालक अपनी सुविधा के अनुसार रोंग साइड में ट्रक चलाते हैं। ऐसे में हादसे होने की आशंका बनी रहती है। खासतौर पर कोहरे के समय में दुर्घटना की अधिक संभावना रहती है। पहले भी इन ट्रकों के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। मगर प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

शुगर मिल शुरू होते ही गन्नों के ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ने लगते हैं। ओवरलोड के कारण यह ट्रक कहीं भी पलट जाते हैं। वहीं ट्रकों की वजह से रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। क्योंकि चालक ट्रक अपनी मर्जी से सुविधा के अनुसार चलाते हैं। उन्हें ट्रैफिक नियमों से कोई मतलब नहीं है।

सरधना नानू मार्ग पर गन्नों के ट्रक रोंग साइड चलते हैं। चालक अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रक गलत दिशा में चलाते हैं। ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है। खासतौर पर कोहरे के समय में दुर्घटना में संभावना अधिक रहती है। क्षेत्रीय लोग तो समझ जाते हैं, लेकिन बाहर के लोग हादसों का अधिक शिकार होते हैं।

जिन्हें यह नहीं पता होता कि यहां पुलिस की नहीं इन ट्रक चालकों के नियम चलते हैं। इससे पहले भी गलत दिशा में ट्रक चलने के कारण इनसे कई बार हादसे हो चुके हैं। मगर प्रशासन इस ओर से पूरी तरह से आंखे मूंदे बैठा है। लोगों ने प्रशासन से इस ओर कार्रवाई करने की मांग की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता | मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img