नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के कैप्टन की घोषणा कर दी है। दरअसल, केकेआर ने बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 सीजन से पहले ही कप्तान बना दिया है। इसके अलावा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टीम के डिप्टी कैप्टन होंगे। बता दें कि, पीछे सत्र में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमाल संभाली थी। जिसके बाद श्रेयस पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे।
दरअसल, वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने सर्वाधिक मूल्य देकर खरीदा था और वह आगामी सीजन में रहाणे के साथ मिलकर काम करेंगे। वेंकटेश लंबे समय से कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। गत चैंपियन केकेआर आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होने वाले मैच से करेगी।
क्या बोले अजिंक्य रहाणे?
कप्तान नियुक्त होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा, केकेआर की कप्तानी करना सम्मान की बात है जो आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मेरे ख्याल से हमारी टीम संतुलित और शानदार है। मैं खिताब का बचाव करने की चुनौती के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
अजिंक्य रहाणे के पास अनुभव?
रहाणे दो साल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में बिताने में बाद केकेआर में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने टी20 खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित किया है। रहाणे ने 2022 सीजन में केकेआर के लिए सात मैच खेले और 133 रन बनाए। मुंबई के इस अनुभवी बल्लेबाज के पास आईपीएल में कप्तानी करने का भी अनुभव है।
रहाणे ने 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी। रहाणे मुंबई रणजी टीम के कप्तान हैं और वह विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के नियमित उपकप्तान भी रहे थे।