Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

आईपीएल ने शहर में भी बढ़ाया क्रिकेट का जुनून

  • मेरठी खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलने से भी काफी उत्साह
  • आईपीएल के चलते क्रिकेट ग्राउंड पर बढ़ने लगी है चहल-पहल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल शुरू हो चुका है। ऐसे में शहर में भी क्रिकेटरों में दोबारा एक जुनून उमड़ गया है और क्रिकेट के मैदानों पर दोबारा से चहल पहल बढ़ने लगी है। गौरतलब है कि मेरठ के भी खिलाड़ी आईपीएल में नजर आ रहे हैं, ऐसे में शहर के युवा खिलाड़ियों को एक प्रेरणा भी मिल रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। देश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां पर टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका, लेकिन टूर्नामेंट कहीं भी हो इसका जोश पहले जैसा ही बरकार नजर आ रहा है। कोरोना वायरस के कारण सभी मैच रद कर दिए गए थे।

ऐसे में एक लंबे अरसे के बाद लोगों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, शहर के युवा खिलाड़ियों का उत्साह भी दोबारा लौट आया है। अनलॉक प्रक्रिया के तहत पहले ही खेल के मैदान खिलाड़ियों के खोल दिए गए हैं। जिसके चलते मैदानों में क्रिकेटरों की चहल-पहल देखने को मिलने लगी है।

गौरतलब है कि भामाशाह पार्क में क्रिकेटरों की पौध तैयार होती है। मैदान खोले जाने के बाद भी यहां खिलाड़ियों की संख्या में कमी नजर आई थी, लेकिन इन दिनों दोबारा गेंद बल्ला नेट पर दिखने लगा है। सुबह और शाम को दोनों समय खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरु कर दिया है। हालांकि संक्रमण के कारण छोटे बच्चों को कम ही मैदान पर बुलाया जा रहा है, लेकिन बोर्ड खिलाड़ी पूरी मेहनत के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं।

मेरठी खिलाड़ियों को आईपीएल में दोगुना हुआ उत्साह

मेरठ के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलता देख भी खिलाड़ियों में उत्साह दोगुना हो गया है। बताते चले कि मेरठ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शानदार बल्लेबाजी प्रियम गर्ग दोनों ही हैदराबाद की टीम से अपना जलवा दिखा रहे हैं। वहीं, कर्ण शर्मा सीएसके और हापुड़ के कार्तिक त्यागी राजस्थान रॉयल्स में शामिल हैं। हालांकि इन दो खिलाड़ियों को यूएई में अभी मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिल पाया है।

08 25
नेट प्रेक्टिस संक्रमण के कारण नहीं मिल पा रही थी। जो अब रोजाना समय से मिल रही है। आईपीएल में भामाशाक पार्क के खिलाड़ियों को ही देखकर काफी अच्छा लगा रहा है और प्रेरणा भी मिल रही है।             -समीर चौधरी, क्रिकेटर

07 24
वायरस के चलते काफी समय मैदान से दूर रहे हैं। काफी समय बाद दोबारा एक रौनक मैदान में दिख रही है। अब एक बार फिर से नेट पर अभ्यास के लिए जुटा हूं।                                                          –वासुदेव, क्रिकेटर

06 23
संक्रमण के बाद अब जाकर दोबारा नेट प्रेक्टिस सही तरीके से शुुरु हो पाई है। वहीं, आईपीएल में मेरठी सितारों को देखकर भी काफी प्रेरणा मिल रही है। सुबह और शाम मैदान पर अभ्यास चल रहा है।                  -हर्ष त्यागी, क्रिकेटर

05 21
इंडियन प्रीमियर लीग में बड़े भाई को देखकर एक अलग प्रेरणा मिल रही है। जिससे मैदान पर लग्न के साथ अभ्यास कर रहा हूं। बता दें कि उज्जवल प्रियम गर्ग के चचेरे भाई हैं।                                -उज्जवल गर्ग, क्रिकेटर

04 21
आईपीएल के चलते क्रिकेटरों में एक बार फिर से जोश बढ़ गया है। सुबह और शाम दोनो समय मैदान पर नेट प्रेक्टिस कराई जा रही है। हालांकि अभी संक्रमण से पहले वाली संख्या खिलाड़ियों की नहीं हो पाई है, लेकिन मेरठी खिलाड़ियों को आईपीएल में देख एक जोश जरूर दिखाई दे रहा है।                        -मोहम्मद शाहिद, क्रिकेट कोच

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img