Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

क्या ‘सुखी’ शिल्पा शेट्टी की बायोपिक है

CINEWANI


1993 में अब्बास मस्तान व्दारा निर्देशित, शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी बेपनाह खूबसूरती, शानदार फिगर और टेलेंट के जरिये फिल्मों में एक अलग खास पहचान बनाई है। ‘बाजीगर’ (1993) के बाद शिल्पा शेट्टी कई फिल्मों में नजर आईं। लेकिन उनमें, सिर्फ उनकी खूबसूरती और शानदार फिगर की चर्चा ही होती रही।

एक एक्ट्रेस के तौर पर दर्शकों की मान्यता उन्हें ‘धड़कन‘ (2000) के साथ मिली। इस फिल्म में उनकी लाजवाब अदाकारी देखते ही बनती थी। इंद्र कुमार व्दारा निर्देशित ‘रिश्ते’ (2002) और रेवथी व्दारा निर्देशित ‘फिर मिलेंगे’ (2004) में शिल्पा शेट्टी की एक्टिंग इतनी शानदार थी कि इनके लिए उन्हें क्रमश:, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट एक्ट्रेस, ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ हेतु उन्हें नॉमिनेट भी किया गया।

आखिरी बार शिल्पा शेट्टी, अनिल शर्मा निर्देशित ‘अपने’ (2007) में बॉबी, सनी देआल और धर्मेंद्र जैसे सितारों के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। दोस्ताना (2008) और ‘ढिश्कियाऊ’ (2014) जैसी फिल्मों में उन्होंने आइटम नंबर्स भी किए। 40 की उम्र पार कर चुकीं शिल्पा शेट्टी को इस इंडस्ट्री में तीन दशक हो चुके हैं, लेकिन इतना लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद इस उम्र में आज भी उनके फैंस की तादाद करोड़ों में है।

शिल्पा शेट्टी की शादी राज कुंद्रा से हुई है और उनके दो बच्चे वियान और समिशा हैं। शिल्पा शेट्टी पिछले काफी समय से एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक पत्नी और मां के कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करती आ रही हैं। सभी देख चुके हैं कि किस तरह पति राज कुंद्रा के जेल जाने पर शिल्पा ने अकेले पूरे परिवार को संभाला था। राज कुंद्रा के जेल जाने पर शिल्पा और उनके पूरे परिवार को काफी बदनामी का सामना करना पड़ा था।

उस वक्त इस तरह की खबरें भी आई थीं कि शिल्पा, राज कुंद्रा के साथ रिश्ते खत्म कर उनसे अलग होने का मन बना रही हैं लेकिन उन खबरों में सच्चाई कम और निराधार ऊंची उड़ान ही नजर आई। वक्त गुजरने के साथ वक्त ने ही उन तमाम अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया। अब ऐसी खबरें आ रही है कि राज कुंद्रा अपनी बायोपिक लेकर आ रहे हैं। इस बायोपिक में वह अपनी जिंदगी के हर पहलू के साथ किस तरह उन्हें उस झूठे प्रकरण में जेल जाना पड़ा और जेल में उन्होंने किस तरह अपने दिन गुजारे, उसका खुलासा करेंगे।

राज कुंद्रा की इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा होने लगी कि शिल्पा शेट्टी फिल्म में अपने रियल लाइफ केरेक्टर में नजर आ सकती हैं लेकिन शिल्पा से इस बारे में साफ कर चुकी हैं कि इस बायोपिक में उनके लिए कोई रोल नहीं है। शिल्पा की इस बात से ये तो साफ हो चुका है कि वह पति राज कुंद्रा की बायोपिक में नजर नहीं आएंगी। जब राज कुंद्रा की बायोपिक बने और राज की कहानी में उनकी बीवी शिल्पा शेट्टी का जिक्र न हो यह कैसे संभव है, इसलिए शिल्पा का रोल, आखिर कोई न कोई तो निभाएगा ही।

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शिल्पा नहीं तो फिर कौन सी एक्ट्रेस शिल्पा का रोल इस बायोपिक में निभाएगी। राज कुंद्रा की बायोपिक को कौन डायरेक्ट करेगा, फिलहाल इस बारे में भी कोई अपडेट नहीं है लेकिन राज कुंद्रा खुद फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर प्रोडक्शन तक कोई कसर नहीं रहने देना चाहते। शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ 22 अप्रैल को रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी उन लड़कियों की जिंदगी पर बेस्ड है, जो शादी से पहले एक बिंदास और कॉन्फिडेंट जिंदगी जीती हैं, पर शादी के बाद घर संभालना ही उनका पहला कर्तव्य हो जाता है। उसके बाद घर परिवार संभालने में वो इतनी बिजी हो जाती हैं कि अपने सपनों के पंखों को उड़ान देना ही भूल जाती हैं।

फिल्म में शिल्पा शेट्टी पूरी तरह एक बीवी और मां वाले हाउसवाइफ के किरदार में है जो अपने पति, सास और बच्चों की जिम्मेदारी बखूबी संभालती है। राज कुंद्रा की बायोपिक जब बने तब बने लेकिन कहां जा रहा है कि ‘सुखी’ शिल्पा शेट्टी की बायोपिक है और इस फिल्म में राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद शिल्पा ने अपनी निजी जिंदगी में जिन समस्याओं का सामना किया, उन पर फोकस किया गया है। ‘सुखी’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में शिल्पा शेट्टी सुखी का किरदार निभा रहीं हैं जबकि कुशा उनकी बेस्ट फ्रेंड ‘मेहर’ के किरदार में हैं। दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है, ऐसी दोस्ती जिसमें दोनों एक दूसरे से हर तरह की बातें शेयर करती हैं।


janwani address 7

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img